साउथ अफ्रीका के हाथों इंग्‍लैंड के वनडे सीरीज हारने के बावजूद जोफ्रा आर्चर की लंबी छलांग, करियर की सबसे बेस्‍ट रैंकिंग पर पहुंचे

जोफ्रा आर्चर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों में 88 रन देकर 8 विकेट लिए थे. जिसका फायदा उन्‍हें वनडे रैंकिंग में हुआ.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते जोफ्रा आर्चर

Story Highlights:

जोफ्रा आर्चर वनडे रैंकिंग में तीसरे स्‍थान पर पहुंचे.

आर्चर ने वनडे बॉलर्स रैंकिंग में तीसरे स्‍थान की छलांग लगाई.

साउथ अफ्रीका के हाथों इंग्‍लैंड के वनडे सीरीज हारने के बावजूद तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर वनडे बॉलर रैंकिंग में लंबी छलांग लगाने में कामयाब रहे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के दम पर आर्चर अपने करियर की सर्वश्रेष्‍ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. ताजा वनडे रैंकिंग में आर्चर ने 16 स्‍थान की छलांग लगाई और इसी के साथ वह अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

IPL के बाद क्या अब SA20 में भी होगी RCB की एंट्री, लीग के कमिश्नर का बड़ा बयान, बोले- टूर्नामेंट के...

साउथ अफ्रीका ने 2-1 से सीरीज़ जीती थी, जो 1998 के बाद इंग्लैंड में उनकी पहली वनडे सीरीज जीत थी. आर्चर का प्रदर्शन और फ़ॉर्म में वापसी उतनी ही शानदार रही, जितनी उनकी टीम को उम्मीद थी. उन्होंने दूसरे मैच में 62 रन देकर चार और तीसरे मैच में 18 रन देकर चार विकेट लिए. तीसरे मैच में इंग्लैंड ने साउथेम्प्टन में रिकॉर्ड 342 रनों से ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. इससे पहले उनकी बेस्‍ट रैंकिंग आठ थी, जिसे उन्होंने सितंबर 2020 में हासिल किया था.

आदिल राशिद ने भी लगाई छलांग

आर्चर के साथी आदिल राशिद 9.00 रन प्रति ओवर और 4.07 रन प्रति ओवर की औसत से आठ विकेट लेने के बाद सात पायदान चढ़कर आठवें स्थान पर पहुंच गए.साउथ अफ्रीका के केशव महाराज ने लॉर्ड्स और साउथेम्प्टन में दूसरे और तीसरे मैच में दो-दो विकेट लेकर गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है.

बल्‍लेबाजों की बात करें तो दूसरे और तीसरे वनडे मैच में 61 और 100 रनों की पारी की बदौलत जो रूट आईसीसी पुरुष वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 20 में वापसी कर ली है. वह पांच स्थान की छलांग लगाकर 19वें स्थान पर पहुंच गए, जो दो साल में पहली बार शीर्ष 20 में पहुंचे हैं. उनके हमवतन जॉस बटलर ने 62 और नाबाद 61 रनों की पारी खेली और सात स्थान की छलांग लगाकर 35वें स्थान पर पहुंच गए. साउथ अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीट्ज़के 44 स्थान की छलांग लगाकर 64वें स्थान पर पहुंच गए. वह अपनी पहली सभी पांच वनडे पारियों में अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने.

एशिया कप के लिए अब तक सोल्ड आउट नहीं हुई भारत- पाकिस्तान मैच की टिकटें, लाखों रुपए की है सबसे महंगी सीट, यहां जानें हर कीमत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share