एशिया कप के लिए अब तक सोल्ड आउट नहीं हुई भारत- पाकिस्तान मैच की टिकटें, लाखों रुपये की है सबसे महंगी सीट, यहां जानें हर कीमत

एशिया कप के लिए अब तक सोल्ड आउट नहीं हुई भारत- पाकिस्तान मैच की टिकटें, लाखों रुपये की है सबसे महंगी सीट, यहां जानें हर कीमत
एशिया कप 2025 और सभी कप्तान

Story Highlights:

भारत- पाकिस्तान की टक्कर 14 सितंबर को है

लेकिन अब तक टिकटें पूरी तरह सोल्ड आउट नहीं हुई हैं

Asia cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन इस बीच हर फैन को भारत- पाकिस्तान मैच का इंतजार है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों देशों के खराब रिश्ते के बावजूद क्रिकेट में कोई रुकावट नहीं आई है. पुलवामा हमला और फिर ऑपरेशन सिंदूर के बाद ऐसा लग रहा था कि दोनों देश शायद ही अब एक दूसरे संग मैच खेलेंगे लेकिन भारत सरकार ने बीसीसीआई को हरी झंडी दिखा दी. 

अभी भी टिकटें कैसे हैं उपलब्ध?

भारत- पाकिस्तान मैच की टिकटें अभी भी उपलब्ध हैं और फैंस को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ऐसा कैसे हुआ. हालांकि इसके पीछे सच्चाई ये है कि भारत- पाकिस्तान मैच की टिकटों की कीमत काफी ज्यादा है. वियागोगो और प्लेटिनमलिस्ट पर मैच की टिकटें काफी ज्यादा महंगी हैं. 

टिकटों की कीमत

वीआईपी स्वीट ईस्ट- 2, 57, 815 रुपये- दो सीट ( अनलिमिटेड खाना और ड्रिक्स, लाउंज एक्सेस, प्राइवेट एंट्री और रेस्टरूम.

रॉयल बॉक्स- 2, 30, 700 रुपये- दो सीट

भारतीय टीम अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत यूएई के खिलाफ 10 सितंबर को कर रही है. इसके बाद टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को भिड़ना है.

Asia Cup 2025 : हांग कांग पर जीत के बावजूद अफगानिस्तान टीम से खफा हैं उनके कोच जोनाथन ट्रॉट, कहा - हमारे कैच छूटे और...