भारतीय क्रिकेट टीम को आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड दौरे पर जाना है और पांच टेस्ट की सीरीज खेलनी है. इंग्लैंड का एक बल्लेबाज उम्मीद कर रहा है कि उसे इस सीरीज में खेलने का मौका मिल जाए. इसके लिए वह काउंटी क्रिकेट के जरिए वापसी का दावा पेश करने की कोशिश में है. पिछले नौ महीने से यह खिलाड़ी इंग्लिश टीम से बाहर है. इसका नाम है- जॉनी बेयरस्टो. 35 साल का यह खिलाड़ी अभी इंग्लैंड की किसी भी फॉर्मेट की टीम में नहीं है. बेयरस्टो ने कहा कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट से वनवास खत्म करना चाहते हैं. अगर वह इन गर्मियों में इंग्लिश टीम में वापसी के लिए जोर नहीं लगाते हैं तो मूर्ख होंगे.
ADVERTISEMENT
बेयरस्टो ने यॉर्कशर काउंटी के लिए खेलने से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम या टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की से उनकी जितनी बात हुई है उससे साफ है कि वापसी के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे पास अभी भी कॉन्ट्रेक्ट है. अगर वापसी के लिए जोर नहीं लगाया तो मूर्खता होगी. सब कुछ करने का मकसद ही इंग्लैंड के लिए खेलना है. पूरे ग्रुप के सामने यही चुनौती रहने वाली है. मुझे दो साल का कॉन्ट्रेक्ट मिला था. यॉर्कशर के लिए सीजन से पहले उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ कदम रखा है.'
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बेन डकेट को भारत में आकर खेलने का लग रहा डर! आईपीएल की इस टीम में शामिल होने से किया इनकार
बेयरस्टो 2022 की गर्मियों तक इंग्लिश टीम के अहम सदस्य थे. तब उन्होने पांच पारियों में चार टेस्ट शतक लगाए थे. लेकिन पैर टूटने के चलते वे इंग्लिश टीम से बाहर हो गए. इसके बाद जब वापस आए तब रन सूख गए. बेयरस्टो को बताया गया कि रनों की कमी के चलते उन्हें टीम से बाहर रखा गया है. उनका कहना है कि वे इस विचार को बदलना चाहते हैं. बेयरस्टो का कहना है कि इंग्लैंड को इस साल भारत और ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट खेलना है. इन दोनों ही टीमों के सामने उनका शानदार रिकॉर्ड रहा है.
बेयरस्टो ने कहा, 'भारत और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया से टक्कर है. इन दोनों टीमों के खिलाफ मेरे आंकड़े अच्छे हैं. विशेष रूप से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में. आखिरी बार जब भारत यहां आया तब मैंने बुरा नहीं किया था. हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि क्या होता है. सबसे पहले तो मुझे यॉर्कशर पर ध्यान देना और साल की अच्छे से शुरुआत करना है.'
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT