इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज से बाहर रहेंगे केन विलियमसन, मेडिकल दिक्कतों के चलते रिकवरी में लग रहा है समय, जानें कब होगी वापसी

न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ घर पर तीन मैचों की टी20 सीरीज होगी. लेकिन इसमें विलियमसन नहीं होंगे. रेगुलर कप्तान मिचेल सैंटनर वापसी के लिए तैयार हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रेनिंग के दौरान केन विलियमसन

Story Highlights:

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 टीम का ऐलान किया है

केन विलियमसन सीरीज से बाहर हैं

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हैं. लेकिन वनडे सीरीज में उनकी वापसी तय मानी जा रही है. विलियमसन हाल ही में न्यूजीलैंड लौटे हैं. ऐसे में आखिरी बार उन्होंने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में इंटरनेशनल क्रिकेट का मैच खेला था. विलियमसन फिलहाल 35 साल के हैं और उन खिलाड़ियों के ग्रुप्स में आते हैं जिनका न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ कैजुअल कॉन्ट्रैक्ट है.

World Cup 2025: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद सेमीफाइनल में कैसे जाएगी?

विलियमसन इन सीरीज में भी नहीं थे टीम के साथ

बता दें कि विलियमसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज. जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज भी मिस की थी. ऐसा उन्होंने इसलिए किया था क्योंकि वो काउंटी क्रिकेट और द हंड्रेड खेलना चाहते थे. उन्होंने मिडेलसेक्स के साथ डील की थी.

क्या बोले कोच रॉब?

बता दें कि टीम के हेड कोच रॉब वाल्टर ने कहा कि विलियमसन मेडिल दिक्कतों से जूझ रहे हैं. ऐसे में उन्हें रिकवर होने के लिए और ज्यादा समय चाहिए. वो वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं लेकिन अगर उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी करनी है तो उन्हें थोड़ा समय और चाहिए, क्योंकि इसके बाद वेस्ट इंडीज का दौरा है.

ये खिलाड़ी हैं चोटिल

बता दें कि रेगुलर व्हाइट बॉल कप्तान मिचेल सैंटनर की सर्जरी हुई है और वो वापसी के लिए तैयार हैं. जबकि हेन सीयर्स हैमस्ट्रिंग की चोट से बाहर हैं. उन्हें ठीक होने में तीन से चार हफ्ते का वक्ट लगेगा. इसके अलावा रचिन रवींद्र जिन्हें चोट लगी थी वो वापसी के लिए तैयार हैं. बता दें कि फिन एलेन, एडम मिल्ने, विलियम ओ रोर्के, ग्लेन फिलिप्स और लॉकी फर्ग्यूसन चोट के चलते बाहर हैं. वहीं ईश सोढ़ी को जगह नहीं मिली. रचिन तीसरे स्पिनर होंगे जो सैंटनर और ब्रेसवेल का साथ देंगे. वहीं जरूरत पड़ी तो मार्क चैपमैन का भी इस्तेमाल किया जाएगा.

इसके अलावा तेज गेंदबाजी में काइल जैमीसन, मैट हेनरी, जैकब डफी और जैक फोक्स को रिटेन किया गया है. इसके अलावा ऑलराउंडर जिमी नीशम की भी वापसी हुई है.

क्या है शेड्यूल

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत 18 अक्टूबर को हेग्ले ओवल में होगी. इसके बाद दूसरा टी20 भी यहीं होगा. लेकिन 20 अक्टूबर को फाइनल टी20 ऑक्लैंड में खेला जाएगा. इसके बाद वनडे सीरीज होगी जिसकी शुरुआत 26 अक्टूबर को होगी और 1 नवंबर को ये खत्म होगा.

न्यूजीलैंड की टी20 टीम:

मिचेल सैंटनर (कप्तान), मिचेल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फोक्स, मैट हेनरी, बेवोन जैकब्स, काइल जैमीसन, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिन्सन, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर).

IND vs AUS: हरमनप्रीत कौर ने 330 बनाकर हारने के बाद भी नहीं मानी गलती

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share