करुण नायर के शतक से विदर्भ ने केरल को बैकफुट पर धकेला, 286 रन की बढ़त से कसा शिकंजा

भारत के घरेलू क्रिकेट में जारी रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में अब विदर्भ ने करुण नायर के शतक से केरल के सामने शिकंजा कस लिया है.

Profile

SportsTak

Vidarbha's seasoned batter Karun Nair in frame

Vidarbha's seasoned batter Karun Nair in frame

Highlights:

रणजी ट्रॉफी के फाइनल में विदर्भ का पलटवार

करुण नायर ने ठोका शतक

भारत के घरेलू क्रिकेट में जारी रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में अब विदर्भ की टीम ने केरल को बैकफुट पर धकेल दिया है. विदर्भ के लिए दूसरी पारी में मैच के चौथे दिन करुण नायर ने 280 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के से 132 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. जिससे विदर्भ ने केरल के सामने चौथे दिन के अंत तक चार विकेट पर 249 रन बनाए और केरल के सामने 286 रनों की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है. यही कारण है कि केरल की टीम को अब अंतिम दिन जीत के लिए करिश्माई प्रदर्शन करना होगा. अन्यथा विदर्भ की टीम अब जीत के तरफ बढ़ती नजर आ रही है. क्योंकि विदर्भ की टीम ने पहली पारी में 379 रन बनाए और केरल 342 रन ही बना सकी थी इसके आधार पर मैच अगर बराबरी पर समाप्त हुआ तो विदर्भ चैंपियन बन जाएगी. 


विदर्भ के लिए करुण नायर और दानिश का गरजा बल्ला

 
रणजी ट्रॉफी के चौथे दिन विदर्भ की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी और उसने केरल को पहली पारी में 342 रन पर रोक दिया था. 37 रन की पहली पारी में बढ़त लेने वाली विदर्भ के लिए नंबर चार पर आने वाले करुण नायर और पहली पारी में शतक जड़ने वाले दानिश मलेवर के बीच तीसरे विकेट के लिए 182 रनों की साझेदारी हुई. यहीं से विदर्भ की टीम ने मैच में पकड़ बनाई और दानिश 162 गेंदों में पांच चौके से 73 रन बनाकर चलते बने. 


करुण नायर ने जड़ा शतक 


वहीं करुण नायर ने बल्लेबाजी जारी रखी और इस सीजन घरेलू क्रिकेट का नौवां शतक जड़ा. जबकि दिन के अंत तक भी वह टिके रहे और उन्होंने 280 गेंद में 10 चौके और दो छक्के से 132 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे विदर्भ ने चौथे दिन की समाप्ति तक 90 ओवर के बाद चार विकेट पर 249 रन बनाए और केरल पर 286 रंकी बढ़त बना ली है. 

ये भी पढ़ें :- 

मोहम्‍मद शमी ने उखाड़ा विराट कोहली का मिडिल स्‍टंप, न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले नेट्स सेशन में धुरंधर आमने-सामने, Video

5 साल के अंदर इस खिलाड़ी ने 11वीं बार तोड़ा वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, पहली कोशिश में ही दुनिया को कर किया हैरान

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share