Karun Nair : 7 मैचों में 752 रन बनाने वाले करुण नायर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली टीम इंडिया में क्यों नहीं मिली जगह? चयनकर्ता अजीत अगरकर ने दिया ये जवाब

Karun Nair : भारत में होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी के जारी सीजन के सात मैचों में पांच शतक से 752 रन बनाने वाले करुण नायर को भी टीम इंडिया में जगह नहीं मिली.

Profile

Shubham Pandey

Vidarbha captain Karun Nair in frame

Vidarbha captain Karun Nair in frame

Highlights:

Karun Nair : करुण नायर को नहीं मिली जगह

Karun Nair : टीम इंडिया का हुआ ऐलान

Karun Nair : 752 का औसत भी काम नहीं आया

Karun Nair out from Team India :  पाकिस्तान और दुबई में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कप्तान रोहित शर्मा और सेलेक्टर अजीत अगरकर ने मिलकर 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. जिसमें संजू सैमसन जहां बतौर विकेटकीपर जगह नहीं बना सके. वहीं विजय हजारे ट्रॉफी के जारी सीजन के सात मैचों में पांच शतक से 752 रन बनाने वाले करुण नायर को भी जगह नहीं मिली तो सभी फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर उनको क्यों शामिल नहीं किया गया. इस पर अजीत अगरकर ने बड़ा बयान दिया. 


करुण नायर पर क्या बोले अजीत अगरकर ?


मुंबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ऐलान के लिए होने वाली प्रेस कांफ्रेंस में टीम इंडिया के प्रमुख सेलेक्टर अजीत अगरकर ने करुण नायर को लेकर कहा, 

इस टीम में सभी को शामिल करना काफी मुश्किल है. 750 प्लस का औसत लिस्ट-ए में ऐसी चीज है, जैसा किसी ने सोचा नहीं था. लेकिन ये 15 लोगों की टीम है, इसलिए हम सभी को फ़िट नहीं कर सकते. 

करुण नायर ने टेस्ट में जड़ा था तिहरा शतक 


33 साल के हो चुके करुण नायर की बात करें तो उन्होंने साल 2016 में टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ घर में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में तिहरा शतक जमाया था. लेकिन इसके बाद नायर अपनी जगह पक्के नहीं कर सके और फिर टीम इंडिया से बाहर हो गए थे. नायर का बल्ला लेकिन इस सीजन घरेलू क्रिकेट में जमकर गरजा और विजर हजारे ट्रॉफी में सात पारियों में पांच शतक जड़ने के साथ वह सिर्फ एक बार ही आउट हुए. लेकिन इस धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद वह वनडे टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके. 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड (Team India Squad for Champions Trophy 2025) :-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (सब्जेक्ट टू फिटनेस), मोहम्मद शमी, यशस्वी जायसवाल, रवीन्द्र जडेजा, हर्षित राणा ( बुमराह के बाहर होने पर सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ वनडे लिए)

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share