भारतीय बल्लेबाज करुण नायर ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ की कप्तानी करते हुए उन्होंने लगातार तीसरा शतक उड़ाया. यह पांच मैच में उनका चौथा शतक रहा. करुण नायर ने 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में 112 रन की पारी खेली. इसके जरिए उन्होंने दो लिस्ट ए मैचों में आउट हुए बिना सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने दो लिस्ट ए मैचों में आउट होने के बीच 542 रन बनाए जो 480 गेंद में आए. इस दौरान शतक लगाए, 67 चौके व छह छक्के उड़ाए. उन्होंने न्यूजीलैंड के जेम्स फ्रेंकलिन का कीर्तिमान ध्वस्त किया जिन्होंने 527 रन बनाए थे.
ADVERTISEMENT
करुण नायर ने यूपी के खिलाफ 308 रन का पीछा करते हुए शतक लगाया. इसके जरिए उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार तीसरा शतक लगाया. वे कर्नाटक के मयंक अग्रवाल और पंजाब के ओपनर प्रभसिमरन सिंह के बाद तीसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस सीजन विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार तीसरा शतक बनाया है.
करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में कैसे बनाए रन
करुण नायर ने सबसे पहले जम्मू कश्मीर के खिलाफ नाबाद 112 रन बनाए थे. इसके बाद छत्तीसगढ़ के खिलाफ नाबाद 44, चंडीगढ़ के सामने नाबाद 163, तमिलनाडु के खिलाफ नाबाद 111 और अब यूपी के खिलाफ 112 रन की पारियां खेलीं. यूपी के खिलाफ मैच में 70 रन बनाते ही वे पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए जिन्होंने बिना आउट हुए लिस्ट ए में 500 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने फ्रेंकलिन के 2010 में बनाए 527 रन के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. करुण नायर के नाम अब सात लिस्ट ए शतक हैं और इनमें से चार तो पिछले आठ दिनों में आए हैं.
लिस्ट ए क्रिकेट में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड
बल्लेबाज | रन |
करुण नायर | 542 |
जेम्स फ्रेंकलिन | 527 |
जोशुआ वान हीरडन | 512 |
फख़र जमां | 455 |
तौफीक उमर | 422 |
मोहम्मद यूसुफ | 405 |
लांस क्लूजनर | 400 |
करुण नायर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में तिहरा शतक लगाया था. वे ऐसा करने वाले वीरेंद्र सहवाग के बाद दूसरे भारतीय बने थे. 2017-18 में बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बाद से वे टीम इंडिया से बाहर हैं. वे पहले घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेला करते. अब विदर्भ का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें