संजू सैमसन को लेकर बयान देना भारत के वर्ल्ड कप विनर तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को भारी पड़ गया है. उन्हें तीन साल के लिए सस्पेंड कर दिया है. केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) ने श्रीसंत को सस्पेंड किया है. केसीए ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा कि श्रीसंत को एसोसिएशन के खिलाफ झूठे और अपमानजनक बयान देने के लिए क्रिकेट की सभी गतिविधियों से सस्पेंड कर दिया है. दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम से संजू सैमसन को बाहर किए जाने के विवाद में श्रीसंत ने एसोसिएशन पर आरोप लगाए थे और सैमसन को सपोर्ट करने के लिए कहा था.
ADVERTISEMENT
संजू सैमसन पर राजस्थान रॉयल्स इस दिन लेगी बड़ा फैसला, IPL 2025 से बाहर होने के बाद सामने आई अंदर की बात
केसीए ने कहा कि केरल क्रिकेट लीग के एरीज कोल्लम सेलर फ्रेंचाइज के सह मालिक श्रीसंत को सस्पेंड करने का फैसला शुक्रवार को एर्नाकुलम में केसीए की स्पेशल जनरल मीटिग में लिया गया है. एसोसिएशन का कहना है कि उन्होंने कारण बताओ नोटिस श्रीसंत का सैमसन को सपोर्ट करने के लिए नहीं, बल्कि झूठे और अपमानजनक बयान के लिए भेजा था. एसोसिएशन ने कहा कि फ्रेंचाइज सह मालिक के रूप में यह उनके शर्तों का उल्लंघन था. एसोसिएशन ने श्रीसंत के स्पॉट फिक्सिंग मामले को उठाते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा प्लेयर्स को सपोर्ट किया है, भल ही वह जेल में हों. एसोसिएशन ने बयान में कहा-
श्रीसंत जब फिक्सिंग के आरोप में जेल में थे, तब एसोसिएशन के अधिकारियों ने उनसे मुलाकात की थी. उन्हें सपोर्ट किया था. अदालत ने आपराधिक मामला खारिज कर दिया, मगर एक फैक्ट यह है कि उन्हें मैच फिक्सिंग मामले से बरी नहीं किया गया है. ऐसी स्थिति में श्रीसंत को अन्य प्लेयर्स की सुरक्षा करने की कोई जरूरत नहीं है.
हालांकि श्रीसंत ने कारण बताओ नोटिस के बाद भी पीछे नहीं हटे और केरल मीडिया आउटलेट ओनमनोरमा को दिए एक इंटरव्यू में केसीए की कड़ी आलोचना की और सवाल किया कि केसीए स्थानीय खिलाड़ियों की अनदेखी क्यों कर रहा है. उन्होंने कहा-
वह (केसीए) दूसरे राज्यों से खिलाड़ियों को हमारे लिए खेलने के लिए लाते हैं. किस लिए? हमारे मलयाली क्रिकेटरों का अपमान करते हैं.
श्रीसंत ने आगे कहा था-
हमाने पास इंटरनेशनल लेवल पर सिर्फ एक ही प्लेयर है, संजू. आइए हम सब उनका सपोर्ट करें.
श्रीसंत ने सवाल उठाया था कि एसोसिएशन ने संजू के बाद से कोई इंटरनेशनल क्रिकेटर नहीं दिया है. सचिन निधीश, विष्णु विनोद जैसे बेहतरीन प्लेयर्स हैं, मगर क्या केसीए उन्हें हाई लेवल पर खेलने के लिए पुश कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT