'कोई इसे पृथ्वी शॉ को दिखा दे', केविन पीटरसन ने सरफराज खान के वजन घटाने के बाद लगाई गुहार, दिया यह मैसेज

सरफराज खान ने वजन घटाने के बाद इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की. इसे देखकर दिल्ली कैपिटल्स के मेंटॉर केविन पीटरसन को पृथ्वी शॉ की याद आई जो खराब फॉर्म, फिटनेस और विवादों के चलते टीम इंडिया से काफी दूर हो गए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

पृथ्वी शॉ और सरफराज खान दोनों मुंबई से आते हैं.

Story Highlights:

सरफराज खान ने दो महीनों में लगातार वजन कम किया है.

सरफराज खान के टेस्ट टीम से बाहर होने पर फिटनेस को कारण बताया जा रहा था.

पृथ्वी शॉ फिटनेस के मसले पर काफी पीछे छूट चुके हैं.

युवा भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान ने वजन घटाने के बाद 21 जुलाई को सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की. बताया जाता है कि उन्होंने पिछले दो महीनों में 17 किलो वजम कम किया. सरफराज खान की तस्वीर सामने आने के बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली कैपिटल्स के मेंटॉर केविन पीटरसन ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने पृथ्वी शॉ से भी ऐसा ही करने की गुहार लगाई. इंग्लिश बल्लेबाज ने सरफराज की तारीफ भी की और कहा कि कमाल का काम किया.

'बोला आएगा नहीं टाइम मेरा...', सरफराज खान ने इंग्लैंड दौरे पर अनदेखी के बाद सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब, घटाया 17 किलो वजन

सरफराज और पृथ्वी दोनों अभी भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. दोनों के पास ही आईपीएल का कॉन्ट्रेक्ट भी नहीं है. लेकिन सरफराज भारतीय टेस्ट टीम के सेलेक्शन के दायरे में है. उन्होंने फिटनेस को टीम सेलेक्शन में अड़चन बताने वालों को जवाब देते हुए पिछले दो महीनों में लगातार वजन कम करने पर काम किया. इसका असर भी दिखा है. वे अब विराट कोहली की तरह छरहरे दिख रहे हैं. वहीं पृथ्वी ने 2018 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. मगर खराब फॉर्म, फिटनेस और बर्ताव के चलते वे धीरे-धीरे टीम सेलेक्शन से बाहर हो गए. उन्हें पिछले सीजन में मुंबई रणजी टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया था.

केविन पीटरसन ने सरफराज के वजन घटाने पर क्या कहा

 

पीटरसन ने सरफराज खान की फोटो सामने आने के बाद कहा, 'जबरदस्त कोशिश नौजवान! खूब बधाई और मुझे भरोसा है कि इससे मैदान पर बेहतर और लगातार अच्छा प्रदर्शन देने को मिलेगा. आपने अपनी प्राथमिकताओं को तय करने के लिए जो समय खर्च किया वह मुझे पसंद आया. क्या कोई यह फोटो पृथ्वी शॉ को दिखा सकता है? ऐसा किया जा सकता है. मजबूत शरीर, मजबूत दिमाग!'

पृथ्वी ने किया महाराष्ट्र के लिए खेलने का फैसला

 

पृथ्वी ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में मुंबई को छोड़कर महाराष्ट्र की तरफ से खेलने का फैसला किया था. उन्हें पिछले सीजन में मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने वजन घटाने और फिटनेस पर काम करने की सलाह दी थी. एक इंटरव्यू में पृथ्वी ने माना था कि गलत संगत में पड़ने की वजह से वह क्रिकेट से दूर हो गए. पहले जितनी प्रैक्टिस करते थे उसमें भी कटौती कर दी थी. उनका कहना था कि वे सुधार की कोशिश कर रहे हैं.

IND vs ENG: 'किसी खिलाड़ी के हिसाब से टीम नहीं बल्कि...', गौतम गंभीर ने मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया को दिया कड़ा संदेश, देखिए Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share