केएल राहुल का बड़ा खुलासा, इंटरनेशनल क्रिकेट से ज्यादा मुश्किल है IPL, लखनऊ सुपर जायंट्स को लेकर भी कही अहम बात

केएल राहुल ने कहा कि आईपीएल में आपको हर किसी को जवाब देना होता है. ट्रेवल करना होता है, प्रदर्शन करना होता है. 2 महीने में आप थक जाते हैं. लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा नहीं होता. आईपीएल थकाने वाला होता है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रेनिंग के दौरान केएल राहुल

Story Highlights:

केएल राहुल ने आईपीएल को मुश्किल बताया है

राहुल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से आईपीएल को ज्यादा मुश्किल बताया है

भारत और दिल्ली कैपिटल्स के बैटर केएल राहुल ने आईपीएल में खेलने के चैलेंज को लेकर अहम खुलासा किया है. राहुल ने कहा कि आईपीएल खत्म होने के बाद वो इतना ज्यादा थक जाते हैं जितना इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने पर नहीं थकते. राहुल ने कहा कि आईपीएल में सबसे ज्यादा दबाव कप्तानों पर होता है. क्योंकि दिन के अंत में उन्हें ही सभी को जवाब देना होता है.

'विराट कोहली की कप्तानी में बनते थे बड़े स्कोर', पूर्व क्रिकेटर का गंभीर पर हमला

राहुल का इंटरव्यू वायरल

जतिन सप्रू के साथ बातचीत में केएल राहुल ने कहा कि, कप्तानों पर अक्सर दबाव होता है. उनके हर फैसले पर सवाल उठते हैं. ऐसा इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं होता. बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए केएल राहुल पर लगातार सवाल उठे थे. पहले दो सीजन में उनकी कप्तानी में टीम प्लेऑफ्स में पहुंची थी. लेकिन साल 2014 सीजन में टीम 7वें पायदान पर रही थी. इसके बाद उन्हें टीम के मालिक संजीव गोयनका से भी काफी गंभीर अंदाज में बात करते देखा गया था.

बता दें कि साल 2024 में केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स से अलग हो गए थे. इसके बाद उन्हें दिल्ली कैपिटल्स का साथ मिला और दिल्ली ने उन्हें 14 करोड़ में लिया. राहुल ने हालांकि दिल्ली की कप्तानी नहीं ली और अक्षर पटेल को उनकी जगह कप्तान बनाया गया.

आईपीएल में काफी मीटिंग करनी पड़ती है: केएल राहुल

केएल राहुल ने कहा कि, मैंने ये पाया है कि आईपीएल में आपको काफी मीटिंग करनी पड़ती है. आपको रिव्यू करना पड़ता है और मालिक को सबकुछ बताना होता है. मुझे ये आईपीएल के अंत में पता चला. ऐसे में आईपीएल खेलकर आप इतना ज्यादा थक जाते हैं जितना आप 10 इंटरनेशनल मैच खेलकर नहीं थकते.

राहुल ने बताया कि, कोच और कप्तान आपसे लगातार सवाल करते हैं. जिसमें ये पूछा जाता है कि आपने ये बदलाव क्यों किया? इसको प्लेइंग 11 में क्यों रखा? विरोधी टीम ने 200 रन बनाए, हमने 120 क्यों? इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा नहीं होता है क्योंकि कोच और सेलेक्टर आपको पूरे साल देखते हैं. क्रिकेट में चाहे आप कुछ भी कर लें लेकिन ये आपको जीत की गारंटी नहीं देता है. ऐसे में जो इस खेल को नहीं खेलते उन्हें ये सब समझाना मुश्किल है.

IPL में काफी दबाव होता है

केएल राहल ने कहा कि, समय के साथ आईपीएल में आपसे उम्मीदें बढ़ने लगती है. अब हमें इसकी आदत हो चुकी है. एक क्रिकेटर के तौर पर आप इन चीजों से भाग नहीं सकते. आईपीएल इसलिए भी सबसे मुश्किल है क्योंकि आपको 2 महीने तक खेलना होता है और इस दौरान टीम में कोई न कोई नया जरूर आता है. ऐसे में आपको अलग अलग देशों से आए खिलाड़ियों से बात करना होता है, उनके साथ कनेक्शन बनाना होता है.

आईपीएल इसलिए भी मुश्किल है क्योंकि सबकुछ काफी तेजी से होता है. इस दौरान आपको प्रदर्शन भी करना होता है. ऐसे में मुझे नहीं लगता कि दुनिया में कोई खिलाड़ी होगा जो ये सोचता हो कि मैं 50 प्रतिशत दूंगा तो चल जाएगा. कोई भी ऐसा नहीं सोचता. सब अपना बेस्ट देना चाहते हैं. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने साल 2026 आईपीएल सीजन के लिए केएल राहुल को रिटेन कर लिया है.

'चीजों को मुश्किल बनाने की जरूरत नहीं,'LSG के ख‍िलाड़ी ने रिटेन होने पर क्या कहा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share