साउथ अफ्रीका के इन दो दिग्गज खिलाड़ियों की मैदान पर वापसी तय, सहवाग- भज्जी भी होंगे साथ

लेजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) सीजन 2 के आगाज से पहले इस लीग में धमाल मचाने दो और दिग्गज खिलाड़ी जुड़ गए हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

लेजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) सीजन 2 के आगाज से पहले इस लीग में धमाल मचाने दो और दिग्गज खिलाड़ी जुड़ गए हैं. जैक्स कैलिस (Jackques Kallis) और डेल स्टेन (Dale steyn) ने इस लीग में खेलने के लिए अपनी हामी भर दी है .सदी के सबसे बड़े ऑल राउंडर में से एक जैक कैलिस ने लेजेंड्स लीग क्रिकेट सीजन 2 में खेलने की पुष्टि करते हुए कहा, इस लीग से जुड़ने के बाद मुझे काफी खुशी का एहसास हो रहा है और मैं क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने को लेकर काफी उत्सुक हूं"

 

अंतरराष्ट्रीय करियर रहा है शानदार
कैलिस का क्रिकेट करियर बहुत ही शानदार रहा है. वह दुनिया के अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं , जिन्होंने 10 हजार से ज्यादा रन और 250 से ज्यादा विकेट लिए हैं और यह कारनामा उन्होंने क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट में किया है. वहीं महान तेज गेंदबाजों में से एक डेल स्टेन ने लेजेंड्स लीग क्रिकेट सीजन 2 में खेलने को लेकर कहा, " खिलाड़ियों की सूची बेहद शानदार है, खेलने में काफी मजा आने वाला है ".

 

लेजेंड्स लीग क्रिकेट के सीईओ और सह-संस्थापक रमन रहेजा के अनुसार, इन दो दिग्गज खिलाड़ियों के जुड़ने से इस लीग में फायर पॉवर और ज्यादा मनोरंजन आयेगा, जिससे दर्शकों में भी उत्साह देखने को मिलेगा. हम दोनों खिलाड़ियों का इस लेजेंड्स परिवार में स्वागत करते हैं और उम्मीद करते हैं कि अपने अनुभव से हम सबका मैदान पर मनोरंजन करेंगे.

सहवाग, भज्जी और ब्रेट ली जैसे बड़े नाम जुड़े


पिछले कुछ दिनों में वीरेंद्र सहवाग, ऑयन मॉर्गन, हरभजन सिंह, मुरलीधरन, इरफान पठान, यूसुफ पठान, मिचेल जॉनसन, शेन वॉटसन और ब्रेट ली जैसे बड़े नामों ने लेजेंड्स लीग क्रिकेट सीजन 2 में खेलने के लिए हामी भर दी है.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share