दो गेंद पर हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज पर हैदराबाद ने की पैसों की बारिश, ऑक्‍शन में लगाई बड़ी बोली

श्रीलंका के इसरु उडाना लेजेंड्स लीग क्रिकेट में छा गए. उन पर हैदराबाद ने पैसों ने बारिश कर दी 

Profile

किरण सिंह

विकेट का जश्‍न मनाते इसरु उडाना (File photo- Getty)

विकेट का जश्‍न मनाते इसरु उडाना (File photo- Getty)

Highlights:

इसरु उडाना को हैदराबाद ने 62 लाख रुपये में खरीदा

लेजेंड्स लीग क्रिकेट के ऑक्‍शन में छाए उडाना

दो गेंद पर हैट्रिक लेकर क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा चुके श्रीलंका के इसुरु उडाना पर लेजेंड्स लीग क्रिकेट के ऑक्‍शन में पैसों की बारिश हुई. उनके लिए अर्बन राइजर्स हैदराबाद ने तिजोरी खोली. बाएं हाथ के गेंदबाज उडाना को हैदराबाद ने 62 लाख रुपये की मोटी रकम में खरीदा. इस लीग में  इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके प्‍लेयर्स खेलते हैं. उडाना ने साल 2021 में महज 33 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया था. संन्‍यास के बाद लेजेंड्स लीग में उनकी काफी डिमांड रही. उडाना के लिए कई फ्रेंचाइज ने बोली लगाई, मगर हैदराबाद बाजी मारने में सफल रही. 

 

श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर उडाना ने साल 2010 में दो गेंद पर हैट्रिक ली थी. उन्‍होंने वो कमाल साल 2010 में साउथ अफ्रीका में खेले गए चैंपियंस लीग टी20 में किया था. वायम्‍बा की तरफ से सेंट्रल डिस्ट्रिक्‍ट्स के खिलाफ खेलते हुए उन्‍होंने हैट्रिक ली थी. उडाना ने उस मुकाबले में तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर पहले बैड पिटन को आउट किया. अगली गेंद उन्‍होंने वाइड फेंक दी, जिस पर मैथ्‍यू सिंक्‍लेयर स्‍टंप हो गए. फिर लीगल गेंद यानी ओवर की 5वीं गेंद पर उन्‍होंने जॉर्ज वॉकर को बोल्‍ड करके इतिहास रच दिया था. क्रिकेट इतिहास में भारत के प्रवीण तांबे और उडाना ही दो ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्‍होंने दो गेंद पर हैट्रिक ली.

 

उडाना का इंटरनेशनल करियर

 

उडाना के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्‍होंने साल 2009 में श्रीलंका के लिए डेब्‍यू किया था. 2009 से 2021 के बीच उन्‍होंने 21 वनडे में 18 विकेट और 35 टी20 में 27 विकेट लिए. उनके नाम वनडे में 237 रन और टी20 में 256 रन है. 

 

ये भी पढ़ें:

Exclusive: गौतम गंभीर ने सबकुछ किया था, हमारे पास तो एनालिस्ट भी नहीं था, LSG के मालिक का बड़ा खुलासा

शाहीन अफरीदी को दूसरे टेस्ट से क्यों किया गया ड्रॉप, नए गेंदबाजी कोच जेसन गिलेस्पी ने बता दिया सच, कहा- हम चाहते हैं कि....

पाकिस्तानी टीम पर भड़का दिग्गज क्रिकेटर, कहा- नकल करने में तो होशियारी दिखाओ, भारत की...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share