'मैं तो इसी तरह फला-फूला हूं', ऑस्ट्रेलिया ने जिस दिग्गज को एशेज से पहले निकाला उसने वापसी के लिए शुरू किया अभियान

ऑस्ट्रेलिया को साल के आखिर में इंग्लैंड के साथ एशेज सीरीज खेलना है. इससे पहले उसकी टीम में बदलाव हुए और मार्नस लाबुशेन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मिचेल स्‍टार्क मार्नस लाबुशेन के साथ विकेट का जश्‍न मनाते हुए

Story Highlights:

मार्नस लाबुशेन 2019 से ऑस्ट्रेलिया टेस्ट स्क्वॉड का अहम हिस्सा थे.

मार्नस लाबुशेन को WTC Final के बाद निकाला गया.

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के बाद से बदलाव दिखे हैं. मार्नस लाबुशेन को टीम से बाहर कर दिया गया. वह पिछले कुछ समय से लगातार नाकाम हो रहे थे. उन्हें नंबर तीन पर रन नहीं बना पाने के बाद ओपन भी कराया गया था. लाबुशेन लेकिन इससे नाराज नहीं है उनका कहना है कि वह वापसी के लिए फिर से जोर लगाएंगे. वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से वापसी के लिए कोशिश करेंगे.

'21 बार जीरो बनाएगा तब...', संजू सैमसन ने बताई T20I में टीम इंडिया का ओपनर बनने की इनसाइड स्टोरी

लाबुशेन 2019 से ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का अहम हिस्सा थे. लेकिन पिछले दो साल में उनके रनों में कमी देखी गई. इसके बाद वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले उन्हें बाहर किया गया. तब समझा गया कि वह ऑस्ट्रेलिया ए या काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए टेस्ट टीम में वापसी करेंगे. लेकिन इसके बजाए लाबुशेन पूरी तरह से क्रिकेट से दूर रहे और अपने कोचिंग स्टाफ के साथ काम करने लगे.

'संदेह करने वालों को गलत साबित करना लगता है अच्छा'

 

लाबुशेन ने वापसी को लेकर News Corp से कहा, 'इससे (बाहर होने) मुझे एक मौका मिला है अपने खेल पर नज़र डालने का. अब मीडिया का दबाव नहीं है जिसमें कहा जा रहा था कि मार्नस को बाहर जाना होगा. मेरा मतलब है कि यह खेल का हिस्सा है. यह एक ऐसा मौका है लेकिन मैं तो इसी तरह से फला-फूला हूं. संदेह करने वालों को गलत साबित किया है और अपना रास्ता निकाला है. वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट से बाहर रहने से सोचने का समय मिला है कि मुझे कहां जाना है और मैं किस तरह से वहां पहुंच सकता हूं.'

लाबुशेन बोले- फिर से ओपनर बनने में दिक्कत नहीं

 

लाबुशेन का आखिरी टेस्ट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ था. तब उन्होंने 17 और 22 रन की पारियां खेली थीं. इस मुकाबले में उन्होंने ओपनिंग की थी. लाबुशेन का कहना है कि उन्हें फिर से वह काम करने में कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा, 'मुझे वैसा करने में खुशी होगी. अगर टेस्ट टीम में रहने के लिए मुझे ओपनर बनना होगा तो कोई दिक्कत नहीं है. अगर आप मुझसे पूछेंगे कि मैं किस जगह बैटिंग करना चाहूंगा तो निश्चित रूप से मेरे पूरे करियर में तीन पर खेला हूं लेकिन इस स्टेज पर आपको विकल्प नहीं मिलता है. मैंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ओपनिंग की और मुझे लगता है कि मैंने अच्छा काम किया. मैं बस लंबी पारी नहीं खेल सका.'

भारत पर ओवल टेस्ट में लगने वाला था 4 पॉइंट का जुर्माना, मैच रेफरी ने दी थी चेतावनी फिर भी टीम मैनेजमेंट ने जीत के लिए उठाया साहसी कदम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share