VIDEO : मार्नस लाबुशेन ने बैटिंग नहीं बल्कि गेंदबाजी में 'हैट्रिक' लेकर चौंकाया, अपनी टीम को T20 मैक्स का जिताया खिताब

Marnus Labuschagne : ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने हैट्रिक लेकर धमाल मचा दिया और अपनी टीम को चैंपियन बनाया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Marnus Labuschagne during his hat-trick

मार्नस लाबुशेन हैट्रिक लेने के दौरान

Story Highlights:

रेडलैंड्स के लिए जिमी ने ठोका शतक

लाबुशेन ने हैट्रिक लेकर किया कमाल

ऑस्ट्रेलिया में खेले गए केएफसी मैक्स टी20 टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने बल्लेबाजी नहीं बल्कि गेंदबाजी से टीम को चैंपियन बना दिया. लाबुशेन में टी20 मैक्स टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में लेग ब्रेक स्पिन गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक लेकर धमाल मचा दिया. जिससे वैली टी20 मैक्स की टीम 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 150 रन बनाए और उनकी टीम को 41 रन से हार का सामना करना पड़ा. जबकि लाबुशेन की हैट्रिक और जिमी पायर्सन के शतक से रेडलैंड्स की टीम चैंपियन बन गई.

रेडलैंड्स के लिए जिमी ने जड़ा शतक

केएससी टी20 मैक्स की बात करें तो इसके फाइनल में रेडलैंड्स की टीम के लिए पहले खेलने आए जिमी पायर्सन का बल्ला जमकर गरजा. जिमी ने 50 गेंद में 10 चौके और पांच छक्के से 102 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली. जबकि मार्नस लाबुशेन 16 रन ही बना सके. इससे उनकी टीम ने पहले खेलते हुए छह विकेट पर 191 रन का विशाल टोटल बनाया.

रेडलैंड्स के लिए लाबुशेन ने ली हैट्रिक

अब 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वैली की टीम से खेलने वाले मैक्स ब्रायंट ने 38 गेंद में पांच चौके और छह छक्के से 76 रन की पारी खेली. लेकिन बाकी बल्लेबाजों का उनको साथ नहीं मिला. जबकि गेंदबाजी में लाबुशेन ने कमाल कर दिया. वैली की टीम के जब सात विकेट के नुकसान पर 150 रन बना लिए थे. इसके बाद लाबुशेन ने तीन गेंद में निचले क्रम के तीन बल्लेबाजों को आउट करके अपनी टीम को मैच जिता दिया. लाबुशेन ने 13 रन देकर तीन विकेट झटके और उनकी टीम चैंपियन बनी.

ये भी पढ़ें :- 

श्रेयस अय्यर बने इंडिया ए के कप्तान तो पंजाब किंग्स के इस शख्स को मिला कोच का रोल, सामने आई बड़ी रिपोर्ट

US Open 2025 : RCB के IPL जीतने से भी दुगनी प्राइज मनी जीती एरिना सबालेंका, ये आंकड़ा उड़ा देगा होश!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share