भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे एक स्टार खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में रनों की बारिश कर दी है. इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उसने टीम इंडिया में शामिल होने का दमदार ठोका है. कर्नाटक के मयंक अग्रवाल अभी विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. महज सात पारियों में उन्होंने 613 रन ठोक दिए. पिछले पांच में से चार पारियों में उन्होंने शतक लगाए हैं जिनमें से तीन लगातार आए हैं. जिस एक मैच में वे शतक से चूके उसमें अर्धशतक लगाया था. मयंक कर्नाटक की कप्तानी भी कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
मयंक 2020 के बाद से भारत के लिए वनडे नहीं खेले हैं लेकिन अभी कमाल की फॉर्म में हैं. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में नाबाद 139, नाबाद 100, 124 और नाबाद 116 रन की पारियां खेली हैं. उनका सबसे छोटा स्कोर 18 रन का रहा है. बाकी दो मैच में उन्होंने 47 व 69 रन बनाए हैं. उनके पास लगातार चार लिस्ट ए शतक लगाने का मौका था लेकिन सौराष्ट्र के खिलाफ वे 69 के स्कोर पर आउट हो गए. उन्होंने 153.25 की औसत और 111.65 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. उन्होंने सात मैचों में 66 चौके व 18 छक्के लगाए हैं. अभी विजय हजारे ट्रॉफी में मयंक के बाद उनके ही पूर्व साथी करुण नायर का नाम हैं जिन्होंने विदर्भ के लिए खेलते हुए छह मैच में 542 रन बनाए हैं.
मयंक का इंटरनेशनल करियर कैसा रहा
33 साल के मयंक ने भारत के लिए पांच वनडे मुकाबले खेले जिनमें 86 रन बनाए. उनका आखिरी वनडे मैच 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में था. इसमें 28 रन उन्होंने बनाए थे. वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में वे 120 मैच में 50.25 की औसत से 5578 रन बना चुके हैं. 18 शतक व 24 अर्धशतक उनके नाम हैं. 176 उनका सर्वोच्च स्कोर है. मयंक ने भारत के लिए 21 टेस्ट खेले हैं जिनमें 41.33 की औसत से 1488 रन बनाए. चार शतक और छह अर्धशतक उन्होंने लगाए.
- 9000 से ज्यादा रन और 650 प्लस विकेट वाले भारत के धाकड़ ऑलराउंडर ने छोड़ा वनडे-टी20 क्रिकेट, ऑस्ट्रेलिया में किया था डेब्यू
- 'मैं चाहता हूं कि...', गौतम गंभीर ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और WTC Final का टिकट गंवाने के बाद खिलाड़ियों को सुना दिया फरमान