मेयर्स न्यू वर्ल्ड टी20 लीग के लिए भारत-इंग्‍लैंड समेत कुल 60 खिलाड़ियों का चयन, फ्लोरिडा में होगा धूम-धड़ाका

मेयर्स न्यू वर्ल्ड टी20 क्रिकेट लीग भारत, साउथ अफ्रीका, इंग्‍लैंड जैसे देश के खिलाड़ियों समेत कुल 60 खिलाड़ी हिस्‍सा लेंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

पांच से 16 नवंबर तक खेला जाएगी मेयर्स न्यू वर्ल्ड टी20 लीग.

फ्लोरिडा के ब्रॉवर्ड काउंटी स्टेडियम में खेले जाएंगे मैच.

मेयर्स न्यू वर्ल्ड टी20 क्रिकेट लीग के लिए अमेरिका तैयार है. अमेरिका में होने वाला क्रिकेट का महामहोत्सव मेयर्स न्यू वर्ल्ड टी20 क्रिकेट लीग का आगाज पांच नवंबर को होगा. पांच से 16 नवंबर तक चलने वाला यह टूर्नामेंट फ्लोरिडा के ब्रॉवर्ड काउंटी स्टेडियम लॉडरहिल में आयोजित किया जाएगा. 
वाइस एनर्जी मेयर्स न्यू वर्ल्ड टी20 क्रिकेट लीग में  भारत, साउथ अफ्रीका, इंग्‍लैंड जैसे देश के खिलाड़ी भी हिस्‍सा लेंगे.

कोहली के बाद रोहित भी पहुंचे दिल्‍ली, ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए भरेंगे उड़ान

इस लीग में शिकागो रेडर्स, न्यूयॉर्क कैवेलियर्स, फ्लोरिडा हरिकेन्स और कैलिफोर्निया स्टीलर्स जैसी फ्रेंचाइज के जरिए इस लीग में भारत, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज और अमेरिका जैसे देश के खिलाड़ी शामिल होंगे. लीग में कुल 60 खिलाड़ियों को लिया गया है, जिनमें इंटरनेशनल क्रिकेटर, अमेरिका की राष्ट्रीय टीम के सितारे और देश के उभरते स्थानीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल होंगे.

लीग का मकसद


लीग के फाउंडर बृजेश माथुर ने मेयर्स न्यू वर्ल्ड टी20 क्रिकेट लीग और स्थल की घोषणा पर कहा कि

हम फ्लोरिडा में मेयर्स न्यू वर्ल्ड टी20 लाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं. यह स्थल वर्ल्‍ड क्‍लास सुविधाएं देता है और खिलाड़ियों व फैंस दोनों के लिए एक शानदार माहौल उपलब्ध कराता है. नवंबर का महीना अमेरिका में क्रिकेट का सच्चा उत्सव होगा. 

उन्होंने आगे कहा कि 

मेयर्स न्यू वर्ल्ड टी20 लोकल टैलेंट को सामने लाने और उन्हें विश्वस्तरीय खिलाड़ियों के साथ खेलने का अनमोल अनुभव देने का एक सुनहरा मौका भी है.

ग्लोबल वेंचर्स यूएसए इंक की तरफ से आयोजित मेयर्स न्यू वर्ल्ड टी20 का मकसद क्षेत्र में क्रिकेट के विकास को बढ़ावा देते हुए इसे नए दर्शकों से जोड़ना है.  ताबड़तोड़ 20 ओवर फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का हर मैच 180 मिनट के रोमांचक क्रिकेट एक्शन से भरपूर होने वाला है. जिस बड़े फॉर्मेट पर इसका आयोजन किया जा रहा है, निश्चित तौर पर दुनियाभर के प्रशंसकों के लिए यह एक शानदार अनुभव होने वाला है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share