एमसीए इमर्जिंग प्लेयर्स ने इंग्लैंड दौरे पर जोरदार खेल जारी रखते हुए 18 जुलाई को मिडिलसेक्स टीम को धूल चटा दी. दौरे के दूसरे वनडे मुकाबले में उसे 247 रन का लक्ष्य मिला था और इसे एमसीए टीमने 29.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. उसके लिए कप्तान प्रज्ञनेश कंपिलेवर ने नाबाद 100 रन बनाए तो सूर्यांश शेडगे ने 70 रन की पारी खेली. मिडिलसेक्स की ओर से केलेब फाल्कनर ने 62 और नव्या शर्मा ने 40 रन बनाए.
ADVERTISEMENT
247 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एमसीए ने ओपनिंग जोड़ी को 20 रन पर गंवा दिया. मुशीर खान 12 और हर्षल जाधव छह रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद प्रज्ञनेश और सूर्यांश ने मोर्चा संभाला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 99 रन की पार्टनरशिप की जो नौ ओवर में हुई. सूर्यांश ने इस दौरान तूफानी अंदाज अपनाया और 40 गेंद में दो चौकों व आठ छक्कों से 70 रन कूट दिए. उन्होंने कप्तान के साथ मिलकर टीम को 119 के स्कोर पर पहुंचा दिया. उन्हें रोमन क्रॉफॉर्ड ने आउट किया. सूर्यांश पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए कमाल की फिनिशिंग पारियां खेलकर सुर्खियों में आए थे.
प्रज्ञनेश जीत दिलाकर आए नाबाद
इसके बाद प्रज्ञनेश ने हर्ष आघव (26) के साथ तीसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की और टीम को जीत के करीब ले गए. आयुष वर्तक (2) सस्ते में निपट गए लेकिन मनन भट ने कप्तान का साथ दिया और मैच खत्म कर ही लौटे. उनके और प्रज्ञनेश के बीच छठे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी हुई. एमसीए के कप्तान ने 70 गेंद में आठ चौकों व पांच छक्कों से 100 रन की पारी खेली.
इससे पहले प्रज्ञनेश ने बॉलिंग में तीन विकेट भी चटकाए जिससे मिडिलसेक्स की टीम 45 ओवर में आठ विकेट पर 246 रन ही बना सकी. उसकी तरफ से फाल्कनर ने 71 गेंद में सात चौकों और दो छक्कों से 62 रन की पारी खेली. नव्या शर्मा ने 26 गेंद में पांच चौकों व दो छक्कोंसे 40 रन बनाए. कप्तान जैक डेविस ने 26 तो क्रॉफर्ड ने 22 रन का योगदान दिया. प्रज्ञनेश के अलावा मुशीर ने दो शिकार किए.
एमसीए की टीम ने अभी तक सात मुकाबले इंग्लैंड दौरे पर खेले हैं और इनमें से तीन में सीधी जीत दर्ज की जबकि तीन में पहली पारी के आधार पर कामयाबी हासिल की. एक बारिश के चलते पूरा नहीं हो सका. इन सात में से पांच मुकाबले मल्टी डे के रहे हैं.
ADVERTISEMENT