3 ओवर और 6 विकेट... ये आंकड़ा 22 साल के उस गेंदबाज का है, जिसकी गेंदबाजी देखकर सामने वाली टीम दहल गई. इस गेंदबाज ने एक ओवर में हैट्रिक समेत चार विकेट लेकर अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी. सूर्या तमांग (Surya Tamang) की गेंदों ने मैंस पीएम कप के 10वें मुकाबले में कहर बरपा दिया. नेपाल के इस टूर्नामेंट में सूर्या बागमती टीम की तरफ से मधेश के खिलाफ मैदान पर उतरे थे. उन्होंने इस मुकाबले में कुल 9 ओवर फेंके, जिसमें 3 ओवर मेडन रहे. सूर्या ने अपने सभी विकेट महज तीन ओवर में ही लिए.
ADVERTISEMENT
पहला विकेट उन्होंने 21वें और दूसरा विकेट 27वें ओवर में लिया. जबकि बाकी के चार विकेट उन्होंने 29वें ओवर में लेकर मधेश की टीम को 191 रन के टारगेट के जवाब में 104 रन पर समेट दिया. सूर्या ने 29वें ओवर में हैट्रिक भी ली. बागमती की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. निचले क्रम के बल्लेबाज प्रतीश की फिफ्टी के दम पर टीम जैसे तैसे 49.2 ओवर में 190 रन तक पहुंची. प्रतीश ने 55 गेंदों में 59 रन ठोके.
5 बल्लेबाज जीरो पर आउट
191 रन के टारगेट के जवाब में उतरी मधेश की टीम 29 ओवर में ही 104 रन पर ऑलआउट हो गई और इसी के साथ बागमती टीम ने 86 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया. मधेश के लिए सबसे ज्यादा 45 रन पवन सर्राफ ने बनाए. 5 बल्लेबाज तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए. मधेश की टीम ने एक समय अपने 6 विकेट 97 रन पर गंवा दिए थे, मगर इसके बाद तो 104 रन के स्कोर पर उसने अपने चार विकेट गंवा दिए.
एक रन पर चार विकेट
28वें ओवर की आखिरी गेंद पर नीरज यादव ने चौका लगाकर स्कोर को 104 रन तक पहुंचाया था, मगर अगले ओवर में अटैक पर सूर्या आए और ओवर की शुरुआती तीन गेंदों में उन्होंने रुपेश सिंह, राजेश यादव और समद अंसारी को पवेलियन भेजकर हैट्रिक पूरी की. इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने रंजीत कुमार का शिकार किया. उनका ये विकेट मेडन ओवर रहा. सूर्या के अलावा इशान पांडे ने 24 रन पर दो विकेट और प्रतीश ने 10 रन पर दो विकेट लिए.