बड़ी खबर: पैट कमिंस T20 World Cup 2024 में नहीं संभालेंगे ऑस्‍ट्रेलिया की कमान, भारत को हराकर वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी पर पैर रखने वाला होगा कप्‍तान, कोच ने लगाई मुहर

T20 World Cup 2024: पिछले टी20 वर्ल्‍ड कप में एरॉन फिंच ने ऑस्‍ट्रेलिया की कप्‍तानी की थी, मगर उनके रिटायरमेंट के बाद से मिचेल मार्श टी20 टीम को संभाल रहे हैं. 

Profile

किरण सिंह

मिचेल मार्श टी20 वर्ल्‍ड कप में ऑस्‍ट्रेलिया की कप्‍तानी कर सकते हैं

मिचेल मार्श टी20 वर्ल्‍ड कप में ऑस्‍ट्रेलिया की कप्‍तानी कर सकते हैं

Highlights:

T20 World Cup: पैट कमिंस टी20 वर्ल्‍ड कप में नहीं होंगे ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान

Mitchell Marsh: कप्‍तानी के लिए मिचेल मार्श के नाम की सिफारिश

T20 World Cup 2024: पैट कमिंस (Pat Cummins) इस साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप में ऑस्‍ट्रेलिया की कप्‍तानी नहीं करेंगे. कमिंस की जगह वनडे वर्ल्‍ड कप जीतने के बाद ट्रॉफी पर पैर रखने वाले मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) टीम की कमान संभालेंगे. कोच एंड्रयू मैकडोनाल्‍ड ने नाम पर मुहर लगा दी है. मैकडोनाल्‍ड ने वेस्‍टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले वर्ल्‍ड कप में कप्‍तानी के लिए मार्श का समर्थन किया है. साल 2022 में हुए टी20 वर्ल्‍ड कप में एरॉन फिंच ने ऑस्‍ट्रेलिया की कप्‍तानी की थी, जो संन्‍यास ले चुके हैं. उनके रिटायरमेंट के बाद से मार्श ने इस फॉर्मेट में कप्‍तानी की.

 

वहीं भारत को हराकर अपनी कप्‍तानी में ऑस्‍ट्रेलिया को पिछले साल वनडे वर्ल्‍ड कप जिताने वाले कमिंस बतौर ऑलराउंडर नजर आएंगे. मैकडोनाल्‍ड क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया बोर्ड को मिचेल मार्श को औपचारिक तौर पर टी20 टीम कप्‍तान बनाए जाने की सिफारिश करेंगे. वो  मुख्‍य चयनकर्ता जॉर्ज बेली और टॉनी डोडमाइड के साथ पैनल में बैठेंगे तो बोर्ड को उनके पसंदीदा कप्‍तान के बारे में सलाह देंगे. उनका कहना है कि सभी फैक्‍टर मिचेल मार्श की तरफ जा रहे हैं. उनका कहना है कि मार्श जिस तरह से टी20 टीम को चला रहे हैं, उससे वो खुश और सहज हैं. 

 

पॉन्टिंग भी कर चुके हैं मार्श की वकालत

कोच को लगता है कि मार्श वर्ल्‍ड कप में कप्‍तान होंगे और चीजें समय आने पर ही होगी. ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पॉन्टिंग भी मिचेल मार्श को टी20 कप्‍तान बनाए जाने की वकालत कर चुके हैं. ऐसे में मार्श के टी20 कप्‍तान बनने की संभावना बहुत ज्‍यादा है. टी20 वर्ल्‍ड कप में ऑस्‍ट्रेलिया की टीम 6 जून को बारबाडोस में ओमान के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी. 

 

ये भी पढ़ें

IPL 2024 से पहले हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस का बढ़ा सिरदर्द, स्टार खिलाड़ी फिट नहीं, शुरुआती मैचों रहेगा बाहर!

PSL 2024: पेशावर जल्‍मी ने कराची किंग्‍स के खिलाफ दो रन से जीता हाईवोल्‍टेज मैच, बाबर आजम और नवीन उल हक के दम पर टॉप पर पहुंची टीम

WPL 2024: दीप्ति शर्मा की दहाड़ भी यूपी वॉरियर्ज को नहीं दिला पाई जीत, गुजरात ने 8 रन से मैच जीत रोचक बनाई प्लेऑफ की रेस

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share