IPL 2024 से पहले हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस का बढ़ा सिरदर्द, स्टार खिलाड़ी फिट नहीं, शुरुआती मैचों से रहेगा बाहर!

IPL 2024 से पहले हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस का बढ़ा सिरदर्द, स्टार खिलाड़ी फिट नहीं, शुरुआती मैचों से रहेगा बाहर!
मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेलेगी.

Highlights:

मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 में पहला मैच गुजरात टाइटंस से 24 मार्च को खेलना है.

मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेलेगी.

हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2024 से पहले मुश्किलें बढ़ सकती है. टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हर्निया की सर्जरी के बाद से रिहैब में है. लेकिन उनके पूरी तरह से फिट होने को लेकर अभी तक कोई पुष्ट जानकारी नहीं है. माना जा रहा है कि वह आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए समय पर फिट नहीं हो पाएंगे. सूर्या अभी बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे हैं. उन्होंने जनवरी में सर्जरी कराई थी. उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर टखने में भी चोट आई थी. ऐसे में कहा जा रहा था कि उन्होंने टखने की सर्जरी कराई है लेकिन दो दिन पहले सूर्या ने खुद कहा था कि उनकी हर्निया की सर्जरी हुई है.

 

मुंबई को आईपीएल 2024 में पहला मुकाबला 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है. इसमें खेलने के लिए सूर्या कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन उनके लिए खेल पाना आसान नहीं होगा. समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूर्या की फिटनेस को लेकर रिपोर्ट में कहा कि वह आईपीएल में खेलेंगे. लेकिन वापसी कब तक होगी यह कहना मुश्किल है. एक बीसीसीआई सॉर्स के हवाले से लिखा गया है,

 

सूर्या का रिहैब पटरी पर है और वह निश्चित रूप से आईपीएल में खेलेंगे. हालांकि अभी साफ नहीं है कि एनसीए की स्पोर्ट्स साइंस और मेडिकल टीम उन्हें पहले दो मैचों में खेलने के लिए अनुमति देगी.


क्या कहते हैं सूर्या के सोशल मीडिया हैंडल

 

मुंबई को गुजरात के बाद दूसरे मैच में 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करना है. सूर्या के सोशल मीडिया अकाउंट्स को देखा जाए तो उन्होंने स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग के कई वीडियो पोस्ट किए हैं. लेकिन अभी तक बैटिंग करते हुए कोई वीडियो नहीं डाला. इससे उनके रिहैब का पता लगता है. सूत्र के हवाले से पीटीआई ने कहा,

 

मुंबई इंडियंस के पहले मुकाबले में अभी 12 दिन का समय है लेकिन सूर्या के लिए पहले मैच के लिए फिट होना समय से लड़ना होगा.

 

 

सूर्या का टी20 क्रिकेट में जवाब नहीं

 

सूर्या पिछले कुछ सालों में टी20 के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से शुमार हुए हैं. मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए उन्होंने धमाकेदार पारियां खेली है. इसके बाद वे टीम इंडिया में शामिल हुए और अभी टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन बल्लेबाज हैं. उनके नाम 60 टी20 इंटरनेशनल में 171 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से 2141 रन हैं. चार शतक अभी तक इस फॉर्मेट में वे भारत के लिए लगा चुके हैं. जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए वे सबसे अहम खिलाड़ी होंगे. सूर्या अभी दिसंबर 2023 के बाद से क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2024 के लिए मुंबई इंडियंस से जुड़े कप्‍तान हार्दिक पंड्या, ड्रेसिंग रूम में पहला कदम रखते ही भगवान गणेश को चढ़ाया भोग, फोड़ा नारियल Video
WPL 2024: दीप्ति शर्मा की दहाड़ भी यूपी वॉरियर्ज को नहीं दिला पाई जीत, गुजरात ने 8 रन से मैच जीत रोचक बनाई प्लेऑफ की रेस
IPL 2024 से पहले गुजरात टाइंटस के विस्फोटक खिलाड़ी ने की शादी, पोलो प्लेयर को बनाया जीवनसाथी