Major League Cricket: नंबर एक की लड़ाई में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने टेक्सास सुपर किंग्स को एक रन से हरा दिया. इसी रोमांचक जीत के साथ ही यूनिकॉर्न्स की टीम 14 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर बरकरार है. वहीं सुपर किंग्स की टीम 12 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर है. अगर सुपर किंग्स यह मुकाबला जीत जाती तो वह टेबल टॉपर बन जाती है, क्योंकि उसका नेट रन रेट दूसरे पायदान पर मौजूद वाशिंगटन फ्रीडम से काफी बेहतर हैं.
ADVERTISEMENT
IND vs ENG: डंकले और डैनी व्याट की फिफ्टी के दम पर इंग्लैंड ने पांच रन से जीता तीसरा T20 मैच, भारत का सीरीज पर कब्जा जमाने का बढ़ा इंतजार
पहले बैटिंग करते हुए यूनिकॉर्न्स ने कप्तान मैथ्यू शॉर्ट की 63 गेंदों पर 80 रन की धमाकेदार पारी की बदौलत छह विकेट पर 148 रन बनाए. शॉर्ट के अलावा हसन खान ने 25 गेंदों में 40 रन बनाए. सुपर किंग्स के मार्कस स्टोइनिस ने 4 ओवर में 32 रन पर तीन विकेट लिए. जवाब में उतरी फाफ डु प्लेसिस की सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 147 रन ही बना पाई और एक रन से मुकाबला गंवा दिया. सैतेजा मुक्कामल्ला ने 34 रन, डेवॉन फरेरा ने 39 रन और शुभम रंजने ने 28 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की थी, मगर मैच की आखिरी गेंद पर हुए हाईवोल्टेज ड्रामे में टीम हार गई.
आखिरी ओवर में हाईवोल्टेज ड्रामा
सुपर किंग्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में 13 रन की जरूरत थी. जेवियर बार्टलेट के ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद मोहसिन ने चौका ला दिया. अगली गेंद डॉट रही और ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल लिया. आखिरी तीन गेंदों में सुपर किंग्स को 8 रन की जरूरत थी. चौथी गेंद पर केल्विन सैवेज ने सिंगल लेकर मोहम्मद मोहसिन को स्ट्राइक दी और अगली गेंद पर मोहसिन ने एक और चौका लगा दिया. आखिरी गेंद पर सुपर किग्स को जीत के लिए तीन रन की जरूरत थी. बार्टलेट की गेंद पर मोहसिन ने सिंगल लिया. दूसरे रन की कोशिश में सैवेज को शॉर्ट और एलेन ने मिलकर रन आउट कर दिया और इसी के साथ यूनिकॉर्न्स की टीम ने एक रन से मुकाबला जीत लिया.
पाकिस्तान हॉकी टीम को कैसे मिली भारत आने की मंजूरी, क्यों नाराजगी के बाद भी लिया गया फैसला
ADVERTISEMENT