IND vs ENG: डंकले और डैनी व्याट की फिफ्टी के दम पर इंग्‍लैंड ने पांच रन से जीता तीसरा T20 मैच, भारत का सीरीज पर कब्‍जा जमाने का बढ़ा इंतजार

IND vs ENG: डंकले और  डैनी व्याट की फिफ्टी के दम पर इंग्‍लैंड ने पांच रन से जीता तीसरा T20 मैच, भारत का सीरीज पर कब्‍जा जमाने का बढ़ा इंतजार
मैच के बाद इंग्‍लैंड और भारत के खिलाड़ी

Story Highlights:

इंग्‍लैंड ने भारत को 172 रन का टारगेट दिया था.

भारतीय टीम पांच विकेट पर 166 रन ही बना सकी.

IND vs ENG: इंग्‍लैंड ने सोफिया डंकले और डैन व्‍याट की फिफ्टी के दम पर तीसरा टी20 मैच जीतकर हरमनप्रीत कौर की भारतीय टीम का सीरीज पर कब्‍जा जमाने का इंतजार बढ़ा दिया है. द ओवल में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान इंग्‍लैंड ने पांच रन से रोमांचक जीत हासिल करके पांच मैचों की इस सीरीज में अपना खाता खोला. हालांकि भारतीय टीम इस हार के बावजूद सीरीज में 2-1 से आगे है.

137 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप

इंग्‍लैंड की महिला टीम ने पहले बैटिंग करते हुए डंकले और व्‍याट के दम पर 20 ओवर में 171 रन बनाए. दोनों के बीच 137 रन की शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप हुई. डंकले ने 53 गेंदों में 75 रन बनाए तो व्‍याट ने 42 गेंदों में 66 रन बनाए. हालांकि इस पार्टनरशिप के टूटने के बाद 8 इंग्लिश बल्‍लेबाज दोहरे आंकड़े को छू भी नहीं पाए. सोफी एक्लेस्टन ने 10 रन बनाए. अरुंधति रेड्डी और दीप्ति शर्मा ने 33 विकेट लिए. जवाब में उतरी भारतीय टीम को स्‍मृति मांधना और शेफाली शर्मा के मजबूत शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 85 रन की पार्टनरशिप हुई. शेफाली ने 47 रन बनाए. जबकि मांधना ने 56 रन ठोके. उनके अलावा जेमिमा रोड्रिग्‍स ने 20, कप्‍तान हरमनप्रत कौर ने 23 रन बनाए.

आखिरी ओवर का रोमांच

भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन की जरूरत थी. क्रीज पर कप्‍तान हरमनप्रीत और अमनजोत मौजूद थी. वहीं अटैक पर लॉरेन बेल ने गेंद थामी. ओवर की शुरुआती तीन गेंदों में हरमनप्रीत और अमनजोत ने मिलकर चार रन जोड़े. ओवर की चौथी गेंद डॉट रही, जबकि 5वीं गेंद पर हरमनप्रीत ने दो रन बनाए. आखिरी गेंद पर भारत को जीत के लिए पांच रन की जरूरत थी. स्‍ट्राइक पर हरमनप्रीत कौर मौजूद थीं. जीत के लिए एक छक्‍के की और सुपर ओवर के लिए एक चौके की दकरार थी. आखिरी गेंद को बाउंड्री तक पहुंचाने के लिए हरमनप्रीत ने पूरी ताकत लगाई, मगर मिड ऑफ पर एक्लेस्टन ने उनका कैच लपक लिया और इसी के साथ भारतीय टीम टारगेट से पांच रन पीछे रह गई.

IND vs ENG: मोहम्मद सिराज ने लगाया विकेटों का छक्का, ब्रूक-स्मिथ के शतकों और 303 रन की पार्टनरशिप के बाद इंग्लैंड 407 पर ढेर