मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में कमाल कर दिया. वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा 23 विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उनकी खौफनाक गेंदबाजी की बदौलत ही भारत ने छह रन से ओवल टेस्ट जीतकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ खेली. ओवल टेस्ट में सिराज ने फाइफर समेत कुल 9 विकेट लिए थे. सिराज की तारीफ करते हुए इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोईन अली ने कहा कि उन्हें सामने बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते हैं. मोईन अली ने सिराज के शानदार प्रदर्शन की जमकर तारीफ की और कहा कि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेटमें एक संपूर्ण गेंदबाज बनने की दिशा में बड़ा सुधार किया है.
ADVERTISEMENT
अगर भारत ये सीरीज हार जाता तो गौतम गंभीर का...इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद मोहम्मद कैफ का चौंकाने वाला बयान
मोईन अली ने जीएफएस डेवलपमेंट्स के लंदन ऑफिस के दौरे के दौरान कहा-
सिराज ने इंग्लैंड सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया है. गेंद के साथ उनकी ऊर्जा, आक्रामकता और निरंतरता वर्ल्ड क्लास है. वह भारत के लिए एक सच्चे मैच विनर के रूप में परिपक्व हुए हैं और बल्लेबाजों के लिए उनका सामना करना हमेशा एक चुनौती रहा है.
उन्होंने सिराज की सबसे बड़ी खासियत के बारे में बात करते हुए कहा कि बॉल पर कंट्रोल रखने की सिराज की क्षमता ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. उन्होंने आगे कहा-
मुझे उनमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाली बात गेंद पर कंट्रोल रखने की उनकी क्षमता है. उनका दिल बड़ा है और वे कभी पीछे नहीं हटते. यही उन्हें इतना खास बनाता है.
सिराज ने ओवल टेस्ट की आखिरी पारी में जादुई गेंदबाजी करते हुए मैच का पासा ही पलट दिया. एक समय मुकाबला और उसके साथ सीरीज इंग्लैंड के खाते में जाती दिख रही थी, मगर सिराज ने इंग्लैंड को अपने सामने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और 374 रन के जवाब में उतरी मेजबान टीम को 367 रन पर ऑलआउट कर दिया और भारत की सीरीज हार को भी टाल दिया.
इंग्लैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह के बिना भारत के दो टेस्ट जीतने पर सचिन तेंदुलकर का बड़ा बयान, बोले- लोग इस पर बात कर रहे हैं कि...
ADVERTISEMENT