इस खिलाड़ी ने बेटे के साथ मैच खेलकर रचा इतिहास, फ्रेंचाइज क्रिकेट में एक टीम के लिए खेलने वाली पिता-पुत्र की पहली जोड़ी

बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2026 में मोहम्मद नबी और हसन ऐसाखिल दोनों साथ मेंं नोआखाली एक्सप्रेस टीम की तरफ से खेले. इन दोनों ने टीम को ढाका कैपिटल्स पर जीत में अहम योगदान दिया. हसन ऐसाखिल प्लेयर ऑफ दी मैच रहे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मोहम्मद नबी ने ही बेटे हसन को बीपीएल डेब्यू की कैप पहनाई. (Photo: BPL)

Story Highlights:

हसन ऐसाखिल ने 60 गेंद में 92 रन की आतिशी पारी खेली.

मोेहम्मद नबी और हसन के बीच चौथे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी हुई.

अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने 11 जनवरी को बेटे हसन ऐसाखिल के साथ मैच खेलकर इतिहास रचा. दोनों पिता-पुत्र बांग्लादेश प्रीमियर लीग में साथ में खेले. दोनों नोआखाली एक्सप्रेस का हिस्सा थे. इसमें हसन ने ओपन करते हुए 60 गेंद में सात चौकों व पांच छक्कों से 92 रन की पारी खेली तो नबी ने 13 गेंद में 17 रन बनाए. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी हुई. नोआखाली ने 184 का स्कोर बनाया और ढाका कैपिटल्स को 143 रन पर समेट दिया. नबी ने बॉलिंग में दो विकेट लिए.

विराट कोहली दर्शकों के इस बर्ताव से खुश नहीं, धोनी का नाम लेते हुए कही मन की बात

नबी और हसन दोनों ने बीपीएल में साथ खेलकर इतिहास बनाया. यह फ्रेंचाइज टी20 इतिहास में साथ में एक टीम में खेलने वाली पिता-पुत्र की पहली जोड़ी बनी. इससे पहले ये दोनों अफगानिस्तान में साथ में खेले थे. नबी और हसन मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में साथ आए. यहां जब हसन से पूछा गया कि क्या उनके पिता सख्त हैं तो उन्होंने जवाब दिया, 'नहीं, नहीं. हम सामान्य पिता-पुत्र की तरह है. हम दोस्त हैं.'

मोहम्मह नबी ने बेटे के खेल और साथ खेलने पर क्या कहा

 

हसन ने जब यह कहा तो नबी के होंठों पर हंसी तैर गई. उन्होंने फिर कहा, 'मैं केवल ट्रेनिंग में ही सख्त हूं. वहां कोई बहाना नहीं. मैं बेटे के साथ में खेलकर काफी खुश हूं. मैं लंबे समय से उसके साथ खेलने का इंतजार कर रहा था. मैंने उसे पेशेवर क्रिकेटर के रूप में तैयार किया है. उसने डेब्यू पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया. हम लोग पिच पर भी साथ थे.  उसने जानकारी का मैच में इस्तेमाल किया. मैं उससे कह रहा था कि क्या होने वाला है. गेंदबाज क्या कर सकता है. वह तेज डालेगा या धीमे फेंकेगा.' 

41 साल के नबी ने आगे कहा, 'हमने मैच से एक दिन पहले 90 मिनट तक तैयारी की थी. मैंने उसे समझाया कि किस तरह के गेंदबाजों का उसे सामना करना है. मैंने साइड आर्म बॉलिंग के जरिए उसे काफी परेशान किया. वह पिछले 20 दिन से इस पल का इंतजार कर रहा था.'

कौन है नंदिनी शर्मा जिन्होंने WPL 2026 में ली हैट्रिक, RCB की रही है नेट बॉलर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share