विराट कोहली दर्शकों के इस बर्ताव से खुश नहीं, धोनी का नाम लेते हुए वडोदरा में कही मन की बात

विराट कोहली दर्शकों के इस बर्ताव से खुश नहीं, धोनी का नाम लेते हुए वडोदरा में कही मन की बात
विराट कोहली के नाम वनडे में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड है. (Photo: Getty)

Story Highlights:

विराट कोहली जब बैटिंग को उतरे तब दर्शकों ने शोर से स्टेडियम को सिर पर उठा लिया.

रोहित शर्मा के आउट होने पर विराट कोहली बैटिंग के लिए आए थे.

सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने उनके बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आने पर दर्शकों के चीयर करने पर प्रतिक्रिया दी. उनका कहना है कि दर्शकों का जोश समझ आता है लेकिन जो बल्लेबाज आउट होकर जा रहा होता है उसके लिए यह सब देखना और सुनना नहीं होता है. विराट कोहली का कहना है कि उन्हें यह देखकर अच्छा नहीं लगता. उन्होंने वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के बाद यह बयान दिया. कोहली नंबर पर तीन पर खेलने उतरे थे. उन्होंने 93 रन की पारी खेलते हुए भारत को 301 रन का लक्ष्य हासिल करने में अहम योगदान दिया था. भारत को चार विकेट से इस मैच में जीत मिली.

रोहित शर्मा के नौवें ओवर में काइल जैमीसन की गेंद पर आउट होने के बाद विराट बैटिंग को उतरे थे. जब वे मैदान में आ रहे थे तब पूरा स्टेडियम शोर का समंदर बन गया था. फैंस ने पूरे जोश से उनके लिए चीयर किया. यह वैसे ही था जैसे महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में बैटिंग के लिए आते हैं तो फैंस उनके लिए पागल हो जाते हैं.

विराट कोहली ने बैटिंग को आने पर होने वाली चीयरिंग पर क्या कहा

 

कोहली ने 45वीं बार वनडे क्रिकेट में प्लेयर ऑफ दी मैच बनने के बाद कहा, 'अलग-अलग मैचों में अलग समय पर ऐसा होता है. मुझे इस बारे में पता है और ईमानदारी से कहूं तो मुझे यह देखकर अच्छा नहीं लगता. मैंने ऐसा एमएस (धोनी) के साथ भी होते देखा है. जो बल्लेबाज आउट होकर जा रहा होता है उसे यह देखकर अच्छा नहीं लगता. मैं दर्शकों का जोश समझता हूं लेकिन मेरा ध्यान इस बात पर होता है कि क्या करना है और इस बारे में ज्यादा नहीं सोचता हूं.'

कोहली ने वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में पहली बार खेले गए पुरुष इंटरनेशनल मुकाबले में 91 गेंद खेली और 93 रन बनाए. उनकी पारी में आठ चौके व एक छक्का शामिल रहा. वे महज सात रन से अपने 85वें इंटरनेशनल शतक से दूर रह गए. उनकी इस पारी ने दर्शकों को काफी रोमांचित और खुश किया.