मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान वनडे कप्तान से हटा दिया गया है. 20 अक्तूबर को पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन यह फैसला हुआ. मोहम्मद रिजवान की जगह शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान वनडे कप्तान बनाया गया है. वे अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से जिम्मा संभालेंगे. अभी रिजवान और शाहीन दोनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट खेल रहे हैं.
ADVERTISEMENT
भारत के लिए खेलने वाले पहले कश्मीरी क्रिकेटर का संन्यास, खेले 2 इंटरनेशनल मैच
पाकिस्तान बोर्ड ने रिजवान से वनडे कप्तानी छीनने पर कोई कारण नहीं बताया. यहां तक कि शाहीन को कमान देने को लेकर जो आधिकारिक बयान जारी हुआ उसमें रिजवान का नाम तक नहीं था. बताया गया कि सेलेक्शन कमिटी और हेड कोच माइक हेसन के बीच इस्लामाबाद में मीटिंग के बाद नए कप्तान पर फैसला हुआ.
मोहम्मद रिजवान से क्यों छीनी गई पाकिस्तान की वनडे कप्तानी
रिजवान ने साल 2024 में ही कप्तानी संभाली थी. उनके नेतृत्व में पाकिस्तान ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज जीती थी. लेकिन इस साल वह पाकिस्तान की मेजबानी में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में टीम को एक भी मैच नहीं जिता सके थे. उन्हें हटाने में इसी को एक बड़ी वजह माना जा रहा है. हालांकि वनडे कप्तान बनने के बाद से रिजवान पाकिस्तान की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 42 के आसपास की औसत से रन बनाए.
शाहीन जैसा रिजवान का हाल
कहा जा रहा है कि रिजवान को उनके प्रदर्शन के बजाए पाकिस्तानी बोर्ड के आला अधिकारियों की नापसंदगी के चलते हटाया गया है. पिछले साल ऐसा ही कुछ शाहीन के साथ भी हुआ था. उन्हें रिजवान की तरह ही टी20 कप्तानी से हटाया गया था. तब शाहीन की कप्तानी में खेल रही पाकिस्तानी टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर 4-1 से पांच मैच की टी20 सीरीज में हार मिली थी.
पाकिस्तान के पास अब तीनों फॉर्मेट के तीन कप्तान हैं. टेस्ट में शान मसूद, वनडे में शाहीन और टी20 इंटरनेशनल में सलमान आगा के पास कमान है. 2023 में वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम के इस्तीफे के बाद से पाकिस्तानी टीम की कप्तानी लगातार बदलती रही है.
SL vs BAN: 7 गेंद में गिरे 5 विकेट, बांग्लादेश हारा जीती हुई बाजी, श्रीलंका जीता
ADVERTISEMENT