साउथ अफ्रीका की अहम क्रिकेट लीग अपने अब तक के सबसे बड़े सीज़न के लिए तैयार है. SA20 के चौथे सीज़न के ऑक्शन के लिए 500 से ज़्यादा खिलाड़ियों की पुष्टि हो चुकी है. जोहानिसबर्ग में नौ सितंबर को होने वाली इस नीलामी में 300 साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर और 241 विदेशी प्लेयर्स पर दांव लगाया जाएगा. छह फ्रेंचाइज 26 दिसंबर 2025 से शुरू होने वाली इस लीग के लिए अपनी 19 सदस्यीय टीमों को पूरा करेंगी. हालांकि इस नीलामी में एक भी भारतीय क्रिकेटर का नाम नजर नहीं आएगा. ऑक्शन लिस्ट में फिलहाल कोई भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है.
ADVERTISEMENT
'मैंने गलती की, मैं शर्मिंदा हूं', श्रीसंत के साथ थप्पड़कांड पर हरभजन सिंह का बड़ा बयान, ललित मोदी को बताया मतलबी
इस साल के प्लेयर रजिस्ट्रेशन ने रिकॉर्ड तोड़ दिए, जिसमें 800 से ज़्यादा क्रिकेटरों ने पूल में एंट्री की, जो टूर्नामेंट के चार साल के इतिहास में सबसे ज़्यादा है. फ्रेंचाइज रिव्यू के बाद ऑक्शन के लिए 541 खिलाड़ियों को चुना गया. लिस्ट में साउथ अफ्रीका के टी20 कप्तान एडेन मार्करम भी हैं, जिनके साथ साउथ अफ्रीका की टी20 विश्व कप फाइनल टीम के सात सदस्य भी शामिल हैं, जिनमें एनरिक नॉर्किया, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, ओटनील बार्टमैन और गेराल्ड कोएत्ज़ी शामिल हैं. काइल वेरिन, डेविड बेडिंघम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, टोनी डी ज़ोरज़ी और डेन पैटरसन जैसे नियमित टेस्ट खिलाड़ी भी इसमें शामिल हैं.
ऑक्शन में उतरेंगे ये विदेशी खिलाड़ी
विदेशी प्लेयर्स की बात करें तो बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन साउथ अफ्रीका 20 में खेलने वाले पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी बनने की कोशिश में हैं. उनके हमवतन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिज़ुर रहमान भी इस लिस्ट में शामिल हैं. इंग्लैंड के रिकॉर्ड विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन, टी20 विश्व कप विजेता एलेक्स हेल्स और मोईन अली भी शामिल हैं. साउथ अफ्रीका 20 के फैंस के लिए जाने-पहचाने चेहरों में सीजन 2 के फ़ाइनल के हीरो टॉम एबेल और पिछले चैंपियन एडम रॉसिंगटन, जॉर्डन कॉक्स और डैनियल वॉरॉल भी नीलामी में उतरेंगे.
ऑक्शन लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिनमें डार्सी शॉर्ट और साउथ अफ्रीका में जन्मे ब्लैक कैप डेवोन कॉनवे जैसे नाम शामिल हैं. लीग में पहली बार अंडर-23 खिलाड़ी का चयन होगा, जो ओपनिंग दिन 23 से कम उम्र के साउथ अफ्रीकी क्रिकेटरों के लिए रिजर्व होगा. डेवाल्ड ब्रेविस, क्वेना मफाका और एंडिले सिमेलाने जैसे उभरते सितारे इन स्थानों के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं. हर फ्रेंचाइज को 19 सदस्यीय टीम बनानी होगी, जिसमें कम से कम नौ साउथ अफ्रीकी, अधिकतम सात इंटरनेशनल खिलाड़ी, दो अंडर-23 स्थानीय खिलाड़ी और एक वाइल्डकार्ड चयन शामिल होंगे.
बड़ी खबर: इंग्लिश ऑलराउंडर ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक लिया ब्रेक, भारत के हाथों ओवल टेस्ट हारने के एक महीने बाद लिया चौंकाने वाला फैसला
ADVERTISEMENT