भारतीय क्रिकेट टीम का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अभी सेलेक्शन होना है. इससे पहले एक स्टार खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर है. बल्लेबाज सरफराज खान को चोट लगी है. उनकी पसली में फ्रेक्चर बताया जाता है. वे इसके चलते मुंबई के रणजी ट्रॉफी मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. उन्होंने इस बारे में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को इत्तिला कर दी है. सरफराज खान भारतीय टीम के साथ हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे. हालांकि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था.
ADVERTISEMENT
दी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सरफराज चोट की वजह से मुंबई के आगामी रणजी मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं. मुंबई का आगामी मैच जम्मू कश्मीर के साथ है. रिपोर्ट में MCA के एक अधिकारी के हवाले से लिखा है, 'उसकी किसी पसली में चोट है और उसने हमें बताया कि वह अगला रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेल पाएगा. उसके पास बीसीसीआई का कॉन्ट्रेक्ट है तो वह बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी जाएगा और वहां पर उसकी जांच होगी. इसके बाद उन्हें आगे की जानकारी मिलेगी.'
सरफराज खान का शानदार है रिकॉर्ड
सरफराज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोई टेस्ट नहीं खेले थे. लेकिन प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ वॉर्म अप मैच में वे खेले थे जिसमें एक रन बना सके थे. सरफराज खान ने भारत के लिए 2024 में टेस्ट डेब्यू किया था. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से शुरुआत कर वे अभी तक छह टेस्ट खेल चुके हैं जिनमें 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं. एक शतक और तीन अर्धशतक उनके नाम है.
उन्होंने घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए रनों की बरसात करते हुए भारतीय टीम में जगह बनाई. घरेलू क्रिकेट में सरफराज ने 65.61 की औसत से 4593 रन बनाए हैं. 16 शतक और 14 अर्धशतक वे लगा चुके हैं. सरफराज हालांकि लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में असरदार रिकॉर्ड नहीं रखते हैं जिससे वे वनडे और टी20 में भारतीय टीम में सेलेक्शन के आसपास भी नहीं है. लिस्ट ए में उनकी औसत 34.94 और टी20 में 22.41 की है.
ये भी पढ़ें
- भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप में नहीं भिड़ेंगे, तीन लीग मैचों में वेस्टइंडीज, श्रीलंका और मलेशिया से होगा टीम इंडिया का मुकाबला, देखें पूरा शेड्यूल
- विराट कोहली, ऋषभ पंत दिल्ली के लिए खेलेंगे रणजी ट्रॉफी? DDCA ने आखिरी राउंड के मैच से पहले उठाया बड़ा कदम
- टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे से हैरतअंगेज खुलासा, रिजर्व भारतीय खिलाड़ी की पत्नी ने अपने चैनल के लिए बनाए वीडियो, BCCI उठाएगा कठोर कदम!