भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर है और पांच टेस्ट की सीरीज खेल रही है. वहीं महिला टीम टी20 सीरीज में अंग्रेजों पर भारी पड़ रही है. वैभव सूर्यवंशी अंडर 19 टीम के लिए धूम मचाए हुए हैं. लेकिन इनसे अलग भारत का एक खिलाड़ी ऐसा है जिसने इंग्लिश खिलाड़ियों की नींद उड़ा रखी है. बैटिंग हो या बॉलिंग दोनों में उसका जलवा है. तभी दो मैच में दो शतक लगा दिए और 17 विकेट चटकाए. हालांकि टीम को जीत नहीं मिली लेकिन इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से आने वाले समय को लेकर उम्मीद जगाई है. यह खिलाड़ी है मुशीर खान. वे मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से भेजी गई टीम के साथ इंग्लैंड में खेल रहे हैं.
ADVERTISEMENT
भारत के टेस्ट प्लेयर सरफराज खान के भाई मुशीर ने 3 जुलाई से एमसीए इमर्जिंग प्लेयर्स की ओर से खेलते हुए चैलेंजर्स (कम्बाइन नेशनल काउंटीज) टीम के खिलाफ मुकाबले में शतक लगाने के साथ ही 10 विकेट चटकाए. यह खिलाड़ी पहली पारी में एक रन पर आउट हो गया. लेकिन दूसरी पारी में मुशीर ने 125 रन की पारी खेली. उन्होंने 127 गेंद का सामना किया और 11 चौके व एक छक्का उड़ाया. उन्होंने चैलेंजर्स की पहली पारी में 38 रन देकर छह विकेट लिए दो दूसरी पारी में 56 पर चार शिकार किए. इस मुकाबले में एमसीए टीम महज एक विकेट के चलते जीत से दूर रह गई. उसने 274 और नौ विकेट पर 351 के स्कोर बनाए. फिर चैलेंजर्स को 121 पर समेटा. लेकिन दूसरी पारी में इंग्लिश टीम ने नौ विकेट पर 225 रन बनाते हुए मैच ड्रॉ करा लिया.
मुशीर खान ने नॉट्स के खिलाफ भी ठोका था शतक
इससे पहले 30 जून से एमसीए और नॉट्स (नॉटिंघमशर) सैकेंड इलेवन के बीच टक्कर हुई. यह मैच भी ड्रॉ रहा था लेकिन मेजबान टीम को फॉलो ऑन खेलना पड़ा था. इसमें एमसीए ने पहले बैटिंग की और 448 का स्कोर बनाया. फिर नॉट्स को 201 रन पर समेटा. दूसरी पारी में टीम ने 250 पर सात विकेट गंवा दिए थे तब मैच ड्रॉ हो गया. इस मुकाबले में मुशीर ने बैटिंग में 123 रन की पारी खेली जो 149 गेंद में आई. इसमें उन्होंने 16 चौके लगाए. बॉलिंग मे उन्होंने 31 पर छह विकेट लेते हुए नॉट्स को फॉलो ऑन के लिए मजबूर किया. दूसरी पारी में उन्हें एक ही सफलता मिली.
ADVERTISEMENT