सरफराज खान के बाद मुशीर खान का इंग्लैंड में धमाका, ओपनिंग करते हुए ठोका शतक, नहीं चले केकेआर और पंजाब किंग्स के सितारे

मुशीर खान के भाई सरफराज खान ने इंडिया ए की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ 92 रन की पारी खेली थी. अब मुशीर ने अंग्रेजों की धरती पर शतक उड़ा दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Musheer Khan

Musheer Khan

Story Highlights:

मुशीर खान ने एमसीए कॉल्ट्स के लिए 123 रन की पारी खेली.

मुशीर खान ने ओपनिंग करते हुए यह कमाल किया.

इंग्लैंड में खान भाइयों-सरफराज और मुशीर की धूम है. दोनों ने एक महीने के अंतर में अंग्रेजों की धरती पर कमाल का खेल दिखाया. सरफराज खान ने इंडिया ए की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ 92 रन की शानदार पारी खेली थी अब मुशीर खान ने एमसीए कॉल्ट्स (मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर 23 टीम) के लिए सैकड़ा लगाया. उन्होंने 30 जून को नॉट्स (नॉटिंघमशर) सैकंड इलेवन के खिलाफ 123 रन की पारी खेली जिससे एमसीए ने 448 रन का स्कोर बनाया. मुशीर के अलावा मनन भट ने भी शतक जमाया और 100 रन की पारी खेली. अंगकृष रघुवंशी और सूर्यांश शेडगे जैसे सितारे हालांकि नाकाम रहे. 

IND vs ENG: टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन से मिले ये बड़े संकेत, प्लेइंग इलेवन में होंगे 2-3 बदलाव, जायसवाल स्लिप से बाहर, इन प्लेयर्स के लिए खुलेंगे दरवाजे

एमसीए के कप्तान शेडगे ने टॉस जीता और बॉलिंग करने का फैसला किया. मुशीर और रघुवंशी ने ओपनिंग की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 10.3 ओवर में 53 रन की साझेदारी की. आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले रघुवंशी 23 गेंद में पांच चौकों से 25 रन बनाने के बाद रॉब लॉर्ड की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद मुशीर और प्रज्ञनेश कंपिलेवर ने मिलकर पारी को संभाल लिया दोनों ने 129 रन की साझेदारी की. प्रज्ञनेश ने 66 गेंद में 15 चौकों से 76 रन की पारी खेली. मुशीर ने 127 गेंद में सैकड़ा पूरा किया. वह 16 चौकों से 149 गेंद में 123 रन बनाकर आउट हुए. जब वह पवेलियन लौटे तब एमसीए टीम का स्कोर 279 रन था. इसके बाद मनन ने शतक लगाया. उनकी पारी में आठ चौके और पांच छक्के शामिल रहे.

निचले क्रम के बल्लेबाज नहीं चले

 

एमसीए के निचले क्रम के बल्लेबाज ज्यादा योगदान नहीं दे सके. इससे टीम चार विकेट पर 301 के स्कोर से 448 रन पर ढेर हो गई. कप्तान शेडगे ने 13 रन बनाए. वे आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं. उन्होंने पिछले सीजन में मुंबई को निचले क्रम में तूफानी बैटिंग के जरिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. वेदांत मुरकर (36) और प्रिंस बडियानी (35) ने अहम रन जुटाते हुए 400 के पार पहुंचाया.

मुशीर खान ने बाद में बॉलिंग में जादू किया और नॉट्स के ऑली स्टोन को आउट किया. उन्होंने बोल्ड के जरिए यह विकेट हासिल किया. स्टोन पांच रन बना सके.

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर दूसरे टेस्ट की टीम इंडिया से बाहर! इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share