गेंदबाज ने T20I शतक ठोककर मचाया कोहराम, अभिषेक शर्मा की तरह 37 गेंद में उड़ाया सैकड़ा, छठे नंबर पर उतरकर किया करिश्मा

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने के लिए अफ्रीका महाद्वीप की टीमों के बीच क्वालिफायर मुकाबला 26 सितंबर से शुरू हुए और इसमें नामीबिया ने धमाकेदार जीत हासिल की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

JJ Smit

Story Highlights:

जेजे स्मिट ने 39 गेंद में नाबाद 111 रन की पारी खेली.

जेजे स्मिट ने पहली बार टी20 इंटरनेशनल शतक लगाया.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने के लिए अफ्रीका महाद्वीप की टीमों के बीच क्वालिफायर मुकाबला 26 सितंबर से शुरू हुए और इसमें नामीबिया ने धमाकेदार जीत हासिल की. उसने टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में केन्या को 136 रन से धूल चटाई. जेजे स्मिट की 39 गेंद में नाबाद 111 रन की पारी के दम पर नामीबिया ने पांच विकेट पर 241 रन का विशाल स्कोर बनाया. स्मिट ने छठे नंबर पर उतरकर विस्फोटक शतक लगाया. उन्होंने 19 चौके-छक्कों से टी20 इंटरनेशनल में पहली बार शतकीय पारी खेली. फिर केन्या को 20 ओवर में सात विकेट पर 105 रन ही बनाने दिए.

सूर्यकुमार यादव को ICC ने पाकिस्तान मैच में नियम तोड़ने का माना दोषी, झेलनी पड़ेगी सजा!

नामीबिया पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय जूझ रही थी. उसने 68 के स्कोर पर टॉप-चार बल्लेबाजों को गंवा दिया था. लेकिन कप्तान गेरहार्ड इरेस्मस और स्मिट ने पांचवें विकेट के लिए 98 रन की तूफानी साझेदारी करते हुए टीम को 15 ओवर में 166 के स्कोर तक पहुंचा दिया जबकि एक समय स्कोर 8.3 ओवर में चार विकेट पर 68 रन था. नामीबिया के कप्तान ने 32 गेंद में पांच चौकों व तीन छक्कों से 58 रन बनाए.

स्मिट की 20 गेंद में फिफ्टी, 37 में सेंचुरी

 

वहीं स्मिट ने 20 गेंद में पचासा पूरा किया. उन्होंने छक्के के साथ 50 रन का आंकड़ा पार किया.16वें ओवर की पहली गेंद पर इरेस्मस आउट हो गए. लेकिन स्मिट का तूफान नहीं थमा. उन्होंने रुबेन ट्रंपलमैन के साथ छठे विकेट के लिए 75 रन जोड़े. उन्होंने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर दो रन शतक पहली बार टी20 इंटरनेशनल में शतक बनाया. इसके बाद आखिरी दो गेंदों पर चौका-छक्का लगाया. उनकी पारी में कुल 12 चौके और सात छक्के शामिल रहे. उन्होंने संयुक्त रूप से छठा सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक बनाया. भारत के अभिषेक शर्मा, ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड ने भी 37 गेंद में टी20 इंटरनेशनल में शतक बना रखे हैं.

केन्या नहीं दे सकी टक्कर

 

केन्या की टीम 242 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कभी भी नामीबिया की गेंदबाजी का मुकाबला नहीं कर सकी. टीम का फोकस केवल पूरे 20 ओवर खेलने पर रहा. सुखदीप सिंह 34 रन के साथ टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे. केन्या की पूरी पारी में केवल दो छक्के लगे. नामीबिया की तरफ से एलेक्जेंडर बुसिंग-वोलसेंक, बर्नार्ड स्कोल्ज और यान निकोल लॉफ्टी-ईटन ने दो-दो विकेट लिए.

वैभव सूर्यवंशी ऑस्ट्रेलिया में रन बरसाने में पिछड़े, छक्के उड़ाने में फिर भी सबसे आगे, जानिए कितने सिक्स लगाए

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share