भारत-श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए नामीबिया ने किया क्वालीफाई, पहले सेमीफाइनल में इस टीम को दी मात

नामीबिया ने तंजानिया को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. नामीबिया ऐसा करने वाली 16वीं टीम बनी है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

namibia cricket team

Story Highlights:

नामीबिया ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है

नामीबिया क्वालीफाई करने वाली 16वीं टीम बनी है

नामीबिया ने हरारे में अफ्रीका रीजनल क्वालीफायर के पहले सेमीफाइनल में तंजानिया को 63 रन से हराकर 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया. यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में होगा. नामीबिया 16वीं क्वालीफाई करने वाली टीम है.

वेस्ट इंडीज को 162 रन पर ढेर करने के बाद केएल राहुल का बल्ले से कमाल

दूसरा सेमीफाइनल और क्वालीफिकेशन

जिम्बाब्वे और केन्या के बीच दूसरा सेमीफाइनल होगा. इनमें से एक टीम अफ्रीका से दूसरी क्वालीफायर बनेगी. फाइनल शनिवार को होगा, लेकिन क्वालिफिकेशन पर इसका असर नहीं होगा. कुल 20 टीमें खेलेंगी. बाकी तीन जगहें 8 अक्टूबर से ओमान में होने वाले एशिया और ईस्ट एशिया-पैसिफिक क्वालीफायर से भरी जाएंगी. जापान, कुवैत, मलेशिया, नेपाल, ओमान, पापुआ न्यू गिनी, कतर, समोआ और यूएई की टीमें मुकाबले में होंगी.

नामीबिया का शानदार सफर

नामीबिया चौथी बार टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा. वे 2021, 2022 और 2024 में खेल चुके हैं. 2022 में उन्होंने श्रीलंका को हराकर बड़ा उलटफेर किया था.

क्वालीफाई करने वाली टीमें

मेजबान: भारत, श्रीलंका

सुपर एट: अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज, अमेरिका

आईसीसी रैंकिंग: पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, आयरलैंड

क्षेत्रीय फाइनल: कनाडा (अमेरिका), नीदरलैंड्स (यूरोप), इटली (यूरोप), नामीबिया (अफ्रीका)

अगर मेरी वैल्यू नहीं है तो...आर अश्विन ने ILT20 से लिया नाम वापस

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share