नामीबिया ने हरारे में अफ्रीका रीजनल क्वालीफायर के पहले सेमीफाइनल में तंजानिया को 63 रन से हराकर 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया. यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में होगा. नामीबिया 16वीं क्वालीफाई करने वाली टीम है.
ADVERTISEMENT
वेस्ट इंडीज को 162 रन पर ढेर करने के बाद केएल राहुल का बल्ले से कमाल
दूसरा सेमीफाइनल और क्वालीफिकेशन
जिम्बाब्वे और केन्या के बीच दूसरा सेमीफाइनल होगा. इनमें से एक टीम अफ्रीका से दूसरी क्वालीफायर बनेगी. फाइनल शनिवार को होगा, लेकिन क्वालिफिकेशन पर इसका असर नहीं होगा. कुल 20 टीमें खेलेंगी. बाकी तीन जगहें 8 अक्टूबर से ओमान में होने वाले एशिया और ईस्ट एशिया-पैसिफिक क्वालीफायर से भरी जाएंगी. जापान, कुवैत, मलेशिया, नेपाल, ओमान, पापुआ न्यू गिनी, कतर, समोआ और यूएई की टीमें मुकाबले में होंगी.
नामीबिया का शानदार सफर
नामीबिया चौथी बार टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा. वे 2021, 2022 और 2024 में खेल चुके हैं. 2022 में उन्होंने श्रीलंका को हराकर बड़ा उलटफेर किया था.
क्वालीफाई करने वाली टीमें
मेजबान: भारत, श्रीलंका
सुपर एट: अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज, अमेरिका
आईसीसी रैंकिंग: पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, आयरलैंड
क्षेत्रीय फाइनल: कनाडा (अमेरिका), नीदरलैंड्स (यूरोप), इटली (यूरोप), नामीबिया (अफ्रीका)
अगर मेरी वैल्यू नहीं है तो...आर अश्विन ने ILT20 से लिया नाम वापस
ADVERTISEMENT