मैं तुम्हें टीम इंडिया के लिए तैयार नहीं कर रहा, युवराज ने अभिषेक से क्यों कहा
ILT20 खेलना चाहते थे अश्विन
अश्विन को लेकर काफी ज्यादा हल्ला था कि वो ILT20 खेलने वाले हैं. ऐसे में उन्होंने नीलामी के लिए खुद का नाम भी दिया. अश्विन अब क्रिकेट से रिटायर होने के बाद अलग अलग लीग्स खेलना चाहते हैं. यूएई आधारित लीग का ये चौथा सीजन है. वहीं अश्विन बिग बैश लीग और SA20 भी खेलना चाहते हैं.
मैं खुश नहीं हूं: अश्विन
अश्विन ने कहा कि, मुझे जितनी कीमत चाहिए थी, मैंने उतनी रखी. लेकिन अगर मेरे करियर के इस स्टेज पर मेरी वैल्यू नहीं होती है तो मैं खुश नहीं हूं.
कब से शुरू होगा ILT20?
बता दें कि 2 दिसंबर से ILT20 की शुरुआत होनी है जो 4 जनवरी 2026 तक चलेगा. अश्विन ने यहां बीबीएल में सिडनी थंडर के लिए भी साइन किया है जिसकी शुरुआत 14 दिसंबर से होगी. वहीं फाइनल 25 जनवरी को खेला जाएगा. अश्विन ने कहा कि मैंने तो नीलामी से पहले ही सोच लिया था कि मुझे इसमें हिस्सा नहीं लेना है. चूंकी मैंने ILT20 में अपना नाम दे दिया था. इसलिए मैं अपनी जुबान पर रहना चाहता था.