Duleep Trophy: टीम इंडिया में ऋषभ पंत की जगह लेने वाला दोहरे शतक से चूका, नीतीश रेड्डी के साथी ने कराया रन आउट, झेलना पड़ा गुस्सा

Duleep Trophy: साउथ जोन ने जबरदस्त बल्लेबाजी के दम पर नॉर्थ जोन के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में दूसरे दिन अपने स्कोर को 500 के पार पहुंचा दिया. इसमें एन जगदीशन का अहम रोल रहा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

narayan jagadeesan

Story Highlights:

एन जगदीसन 197 रन की पारी खेलकर आउट हुए.

रिकी भुई के साथ गलतफहमी के चलते जगदीशन को दोहरे शतक से पहले आउट होना पड़ा.

रिकी भुई अर्धशतक लगाकर आउट हुए.

Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ जोन के एन जगदीशन दोहरे शतक से चूक गए. नॉर्थ जोन के खिलाफ मुकाबले के दूसरे दिन वह 197 रन बनाकर आउट हो गए. जगदीशन ने 352 गेंद खेली और 16 चौके व दो छक्के लगाए लेकिन जब दोहरा शतक केवल तीन रन दूर था तब वह अपने साथी की गलती से रन आउट हो गए. इससे उनका मूड उखड़ गया. उन्होंने साथी बल्लेबाज रिकी भुई को पवेलियन जाते समय गुस्से में कुछ शब्द कहे. जगदीशन हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ऋषभ पंत के चोटिल होने पर उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया का हिस्सा बने थे. भुई घरेलू क्रिकेट में नीतीश रेड्डी, हनुमा विहारी के साथ आंध्र के लिए खेलते हैं.

शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को एशिया कप 2025 से पहले युवराज सिंह की बड़ी सलाह, कहा - मेरी जैसी गलती मत करना और..

जगदीशन दूसरे दिन के खेल में रनआउट हुए. उन्होंने खेल का आगाज नाबाद 148 रन के साथ किया था और नॉर्थ जोन के गेंदबाजों के हमलों को झेलते हुए दोहरे शतक के करीब चले गए. साउथ जोन की पारी के 114वें ओवर में भुई ने पॉइंट की तरफ गेंद को खेला और जगदीशन ने इस पर सिंगल के लिए दौड़ लगाई. भुई ने शुरू में सहमति दी और क्रीज से बाहर निकल गए लेकिन देखा कि निशांत सिंधु ने गेंद को रोक लिया तब वह रुक गए. मगर जगदीशन तब तक काफी आगे जा चुके थे. भुई स्ट्राइक क्रीज में चले गए और उससे बाहर नहीं गए.

लंच से पहले आउट हुए एन जगदीशन

 

इस बीच सिंधु के थ्रो पर गेंदबाज मयंक डागर ने नॉन स्ट्राइक पर स्टंप्स बिखेर दिए. जगदीशन को ऐसे में वापस पवेलियन जाना पड़ा. वे साथी बल्लेबाज से नाराज थे. जाते-जाते उन्होंने गुस्से में उनसे कुछ कहा भी. लेकिन इससे ज्यादा वे क्या ही कर सकते थे. साउथ जोन का यह विकेट लंच से ठीक पहले गिरा. तब उनकी टीम का स्कोर पांच विकेट पर 385 रन था.

जगदीशन और भुई के बीच पांचवें विकेट के लिए 194 गेंद में 87 रन की पार्टनरशिप हुई. घरेलू क्रिकेट में आंध्र के लिए खेलने वाले भुई 54 रन बनाने के बाद आउट हुए. उन्होंने 131 गेंद खेली और तीन चौके व दो छक्के लगाए. वे निशांत सिंधु का शिकार बने.

Teachers’ Day 2025 : हार्दिक पंड्या ने अपने गुरु का हर कदम पर दिया साथ, 70 से 80 लाख रुपये देकर बहनों की कराई शादी, अब उनके कोच ने बताया सब कुछ

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share