'वो जिगरे वाला बॉलर है', नवदीप सैनी ने इस भारतीय गेंदबाज की जमकर की तारीफ, कहा- इंडिया ए के...

नवदीप सैनी ने मोहम्मद सिराज को लेकर कहा है कि मैं उसे इंडिया ए के दिनों से जानता हूं. वो कभी हार नहीं मानता और कभी पीछे नहीं हटता.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

Story Highlights:

नवदीप सैनी ने मोहम्मद सिराज की तारीफ की है

सैनी ने कहा कि वो जिगरे वाला बॉलर है

स्टार भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने हाल ही में खत्म हुई एंडरसन- तेंदुलकर ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया था और 5 मैचों में सबसे ज्यादा 23 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. सिराज ने सभी मैच खेले थे और अहम मौकों पर टीम इंडिया को जरूरी विकेट भी दिलाए थे. इस बीच एक और भारतीय क्रिकेटर नवदीप सैनी ने उनकी तारीफ की है. नवदीप ने सिराज की एक ऐसी खासियत बताई है जो उन्हें दूसरों से अलग बनाती है.

इंग्लैंड ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, RCB की पूर्व स्टार खिलाड़ी ड्रॉप

वो कभी हार नहीं मानता: सैनी

मीडिया में चल रहे एक इंटरव्यू में सैनी ने कहा कि, हमने एक साथ कई सालों तक खेला है. इंडिया ए से लेकर अब तक. एक चीज जो हमेशा मुझे उनकी पसंद आई है वो ये है कि वो हमेशा खुद पर भरोसा रखता है. चाहे जो भी स्थिति हो, वो कभी हार नहीं मानता. जब इस तरह से इंसान सोचने लगता है कि वो उसे जरूर करता है. बस आपको अपनी सोच बदलनी होती है. 

सैनी ने आगे कहा कि, वो जिगरे वाला गेंदबाज है. मैंने उसके साथ इंडिया ए में खेला है. वो पहली गेंद से ताकत लगा देता है. चाहे जो भी हो वो एक ही तरह से पूरे मैच में गेंदबाजी करता है और कभी पीछे नहीं हटता.

बता दें कि इस दौरान उन्हीं के साथी अक्षत रेड्डी ने भी उनकी तारीफ की. सैनी ने कहा कि वो अलग तरह का गेंदबाज है. वो मानसिक तौर पर काफी मजबूत है. उसे अंदर जान लगा देने वाली बात है. कुछ मैचों में वो फेल रहता है तो भी वो हार नहीं मानता. वो खुद को उठाता है और वापसी करता है. वो हमेशा ही अपना 150 पर्सेंट देता है. वो चोट या फिर मेहनत से नहीं डरता. और यही चीज उसकी यूएसपी है.

बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड गावर ने भी सिराज की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि, मुझे ये जानना है कि ये खिलाड़ी क्या लेता है. क्या खाता है और क्या पीता है. मैं भी इंग्लैंड के गेंदबाजों को ये देना चाहता हूं. सिराज की जो सबसे अच्छी बात रही वो ये थी कि उन्होंने बिना किसी थकान के सभी 5 टेस्ट खेले. दूसरी पारी में ओवल के मैदान पर उन्होंने 30 ओवरों से ज्यादा फेंका और कभी हार नहीं मानी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share