2026 T20 World Cup: नेपाल और ओमान ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए किया क्वालीफाई, अब एक जगह खाली, इन टीमों में है मुकाबला

2026 T20 World Cup में कुल 20 टीमें खेलते हुए दिखाई देंगी और इनमें से 19 तय हो चुकी है. यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की मेजबानी में फरवरी-मार्च में खेला जाना है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Suryakumar Yadav with T20 World Cup 2026 trophy

सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप 2026 में संभवत: भारतीय टीम की कप्तानी करते द‍िखेंगे (Photo: Getty)

Story Highlights:

ओमान और नेपाल ने एशिया-ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालिफायर के जरिए क्वालीफाई किया.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की एक जगह के लिए यूएई और जापान में मुकाबला है.

भारत और श्रीलंका में होने वाले 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए ओमान और नेपाल ने क्वालीफाई कर लिया. इन दोनों टीम ने ओमान में खेले जा रहे एशिया-ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालिफायर के जरिए जगह पक्की की. अब 20 में से 19 टीमें टी20 वर्ल्ड कप के लिए तय हो चुकी हैं केवल एक स्थान बाकी बचा है.

टीम इंडिया से 18 महीने से बाहर, अब ठोका रणजी ट्रॉफी 2025-26 का पहला शतक

नेपाल और ओमान ने 15 अक्टूबर को यूएई की समोआ पर 77 रन की जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बना ली. ये दोनों टीमें अभी सुपर सिक्स में सबसे ऊपर हैं और इनका फाइनल में जाना तय है. दोनों के बीच केवल नेट रन रेट का अंतर है. इन दोनों को ही अब कोई टीम पीछे नहीं छोड़ सकती है. ऐसे में इन्होंने क्वालिफिकेशन मार्क हासिल किया.

लेग स्पिनर संदीप लामिछाने ने नेपाल को टी20 वर्ल्ड कप में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने चार पारियों में 9.40 की औसत से 10 विकेट लिए. वहीं ओमान की सफलता में जितेन रामानंदी का अहम रोल रहा. वे क्वालिफायर्स में चौथे सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर रहे.

ओमान-नेपाल ने कितनी बार टी20 वर्ल्ड कप खेला है

 

ओमान चौथी बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलने जा रहा है. इससे पहले उसने 2016, 2021 और 2024 में हिस्सा लिया था. वहीं नेपाल तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलेगा. वह पहले 2014 और 2024 में खेला है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में एक जगह के लिए किनके बीच है मुकाबला

 

एशिया-ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालिफायर से अब यूएई और जापान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में जाने का मुकाबला है. यूएई को क्वालिफायर्स में 16 अक्टूबर को जापान का सामना करना है. ऐसे में दोनों में से जो विजेता बनेगा वह आगे चला जाएगा. यूएई अभी चार अंक के साथ सुपर सिक्स में तीसरे पायदान पर है. जापान चौथे नंबर पर है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ये टीमें कर चुकी हैं क्वालीफाई

 

भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, पाकिस्तान, अमेरिका, वेस्ट इंडीज, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, ओमान, नेपाल, कनाडा, नेदरलैंड्स, इटली, जिम्बाब्वे, नामीबिया.

Ranji Trophy: इशान किशन की कप्तानी पारी, ठोका 9वां फर्स्ट क्लास शतक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share