Nepal vs Netherlands super over: नेदरलैंड्स और नेपाल के बीच ग्लास्गो में खेले गए टी20 मैच में भरपूर ड्रामा देखने को मिला. नेदरलैंड्स ने ड्रामा और रोमांच से भरे इस मुकाबले में नेपाल को हरा दिया. इस मैच में एक नहीं बल्कि तीन सुपर ओवर खेले. यह पहली बार था जब किसी पुरुष पेशेवर मैच- टी20 या लिस्ट ए में तीन टाई-ब्रेक देखने को मिले.
ADVERTISEMENT
बड़ी खबर: धाकड़ कप्तान का 35 की उम्र में वनडे से संन्यास का ऐलान, पिछले साल टीम को बनाया था टी20 वर्ल्ड चैंपियन
नेदरलैंड्स ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 152 रन बनाए और जीत की तरफ बढ़ता दिख रहा था, क्योंकि नेपाल को आखिर ओवर में 16 रन चाहिए थे.हालांकि नंदन यादव ने आखिरी गेंद पर दो चौके लगाकर स्कोर बराबर कर दिया और नेदरलैंड्स को सुपर ओवर के लिए मजबूर होना पड़ा.
पहला सुपर ओवर: नेपाल के कुशाल भुर्टेल ने डेनियर के ओवर की पांच गेंदों पर दो छक्के और एक चौका लगाकर 20 रनों का लक्ष्य रखा था,लेकिन मैक्स ओ'डॉव ने आखिरी दो गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया.
दूसरा सुपर ओवर: दूसरे सुपर ओवर में नेदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एड्वडर्स और मैक्स ओ डॉव ने मिलकर नेपाल के सामने 18 रन का टार्गेट रखा, जिसे कप्तान रोहित और दीपेन्द्र सिंह ने मिलकर हासिल कर लिया.
तीसरा सुपर ओवर: हालांकि तीसरे सुपर ओवर में यह रोमांच खत्म हो गया, क्योंकि नेपाल ने चार गेंदों में दो विकेट खो दिए और कोई रन नहीं बना पाया, जवाब में माइकल लेविट ने संदीप लामिछाने के खिलाफ पहली गेंद पर छक्का लगाकर नेदरलैंड्स को ऐतिहासिक जीत दिला दी.
ऑफ स्पिनर जैक लायन-कैशेट को नेपाल के खिलाफ तीसरे सुपर ओवर में उनके दोहरे विकेट के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जहां उन्होंने रोहित पौडेल और रूपेश सिंह को आउट किया. इस ट्राई सीरीज में नेदरलैंड्स ने सोमवार को स्कॉटलैंड के साथ सीरीज का अपना पहला मैच गंवा दिया था.अब उन्हें बुधवार को स्कॉटलैंड से फिर भिड़ना होगा. दूसरी ओर नेपाल की टीम उसी मैदान पर स्कॉट्स के खिलाफ सीधे मुकाबले में उतरेगी.
ADVERTISEMENT