क्रिकेट में होंगे क्रांतिकारी बदलाव! लगातार दो ओवर फेंकने से लेकर एक साथ दो बल्लेबाज रन आउट तक, जानिए कब-कैसे लागू होंगे ये नियम

क्रिकेट को आकर्षक बनाने के लिए लगातार बदलाव किए जा रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट से शुरू हुआ सिलसिला अब टी10 व दी हंड्रेड तक आ चुका है. साथ ही इंपैक्ट प्लेयर, पावर सर्ज जैसे नियम भी हाल-फिलहाल में लागू किए गए हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

बिग बैश लीग

Highlights:

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया BBL में तीन नए नियम लागू करने पर काम कर रहा है.

बिग बैश लीग के आगामी सीजन में क्रांतिकारी बदलाव वाले नियम दिख सकते हैं.

क्रिकेट को आकर्षक बनाने के लिए लगातार बदलाव किए जा रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट से शुरू हुआ सिलसिला अब टी10 व दी हंड्रेड तक आ चुका है. साथ ही इंपैक्ट प्लेयर, पावर सर्ज जैसे नियम भी हाल-फिलहाल में लागू किए गए हैं. अब कुछ नए नियम लाए जा रहे हैं जिससे यह खेल ज्यादा रोमांचकारी हो सकता है. ऑस्ट्रेलियाई टी20 लीग बिग बैश लीग में क्रांतिकारी बदलाव वाले नियमों को लाने की चर्चा हो रही है. अगले सीजन से इसका आगाज हो सकता है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस पर बातचीत शुरू कर दी है.

'Sydney Morning Herald' की रिपोर्ट के अनुसार, नए नियमों को लेकर उच्च स्तर पर बात हो रही है. ऐसे में बिग बैश लीग 15 से बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि खेल से जुड़े स्टेकहोल्डर्स के साथ अभी बात होनी बाकी है. लेकिन पहल हो चुकी है और इस टूर्नामेंट में आगे के सुधार के लिए काम किया जा रहा है. कोशिश है कि मैचों को तेज बनाए जाए और खिलाड़ियों पर दबाव कम करते हुए खेल की गुणवत्ता को सुधारा जाए. 

कौनसे नए नियम क्रिकेट में दिखेंगे!

 

इसके तहत डबल प्ले रन आउट और डेजिगनेटेड हिटर जैसे नियम लागू हो सकते हैं. डबल प्ले नियम में फील्डिंग टीम के पास दोनों छोर पर स्टंप्स बिखेरकर दोनों बल्लेबाजों को आउट किया जा सकता है. ऐसा तभी हो सकेगा जब दोनों बल्लेबाज क्रीज से बाहर होंगे. वहीं डेजिगनेटेड हिटर के तहत दोनों टीमें किसी एक बल्लेबाज को चुनेगी जो केवल बैटिंग करेगा और फील्डिंग के लिए नहीं उतरेगा. इन दोनों ही नियमों को काफी साहसी माना जाा रहा है. ऐस में खिलाड़ियों और ब्रॉडकास्टर्स की सहमति भी ली जा रही है.

किसी एक गेंदबाज से लगातार दो ओवर यानी 12 गेंद कराए जाने पर भी विचार हो रहा है. इसका फैसला कप्तान को करना होगा कि कौनसा बॉलर लगातार 12 गेंद फेंकेगा. अभी दी हंड्रेड में किसी एक बॉलर के पास लगातार 10 गेंद फेंकने का ऑप्शन रहता है. 

 

BBL में कब तक आ सकते हैं नए नियम

 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बिग बैश लीग को आकर्षक बनाने के लिए दूसरी स्पोर्ट्स लीग को भी देख रहा है कि कौनसे बदलावों लागू किए जा सकते हैं. इसके तहत इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के दी हंड्रेड और बेसबॉल की समीक्षा की जा रही है. कहा जा रहा है कि जुलाई-अगस्त 2025 तक नए नियमों को सार्वजनिक किया जा सकता है. इन्हें पहले प्लेइंग कंडीशंस एडवायजरी कमिटी के सामने रखा जाएगा.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share