न्‍यूजीलैंड ऑलराउंडर ने तोड़ा मिताली राज के करियर का बड़ा रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का बना नया रिकॉर्ड

सूजी बेट्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के फाइनल में भारत की दिग्‍गज क्रिकेटर मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मिताली राज और सूजी बेट्स

Highlights:

मिताली राज के नाम सबसे ज्‍यादा वुमेंस इंटरनेशनल मैच का रिकॉर्ड था

सूजी बेट्स ने मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ दिया

न्‍यूजीलैंड ऑलराउंडर सूजी बेट्स ने पूर्व भारतीय कप्‍तान मिताली राज के करियर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मिताली राज के रिकॉर्ड को ध्‍वस्‍त करके बेट्स वुमेंस क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्‍यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. 37 साल के बेट्स ने रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वुमेंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के फाइनल में ये उपलब्धि हासिल की.  

2006 में 19 साल की उम्र में डेब्‍यू करने के बाद से बेट्स ने अपना 334वां इंटरनेशनल मैच खेला (163 वनडे और 171 टी20). मिताली ने अपने शानदार करियर में भारतीय के लिए 333 मैच खेले. उन्‍होंने वुमेंस वनडे वर्ल्‍ड कप 2022 के बाद संन्यास ले लिया था. ऑस्‍ट्रेलियन ऑलराउंडर एलिस पैरी ने 322 मैच, भारतीय कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने 316 मैच और इंग्लिश क्रिकेटर चार्लोट एड्वर्स ने अपने करियर में 309 मैच खेले.

सूजी बेट्स के नाम कमाल का रिकॉर्ड

अपने 18 साल के करियर में सूजी बेट्स न्‍यूजीलैंड की महान क्रिकेटरों में शामिल हुई. उनके नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में 4000 रन बनाने वाली पहली बल्लेबाज बनने का हैं. रोहित शर्मा, विराट कोहली और बाबर आजम से भी पहले उन्‍होंने ये उपलब्धि हासिल की थी. 

बेट्स हरमनप्रीत, सोफी डिवाइन, एलिस पेरी और स्टेफनी टेलर के साथ वुमेंस टी20 वर्ल्‍ड कप के सभी एडिशन में खेलने वाली क्रिकेटरों में से एक हैं. 163 वनडे मैचों में उनके नाम 13 शतक और 34 अर्द्धशतक के साथ 5718 रन हैं. उनके नाम 78 वनडे विकेट भी है. वहीं फाइनल से पहले 170 टी20 मैचों में उनके नाम एक सेंचुरी और 28 फिफ्टी समेत  4552 रन है. टी20 में उनके नाम 59 विकेट है. 

न्यूजीलैंड की प्‍लेइंग इलेवन- 

सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, एमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेल गेज (विकेट कीपर), रोजमैरी मैयर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन, फ्रान जोनास

साउथ अफ्रीका की प्‍लेइंग इलेवन- 


लॉरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, क्लो ट्रायॉन, मारिजाने काप्प, सुने लुस, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, सिनालो जाफ़्टा (डब्ल्यू), नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share