स्‍टीड ने छोड़ा न्‍यूजीलैंड के हेड कोच का पद, भारत से चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल हारने के ठीक एक महीने बाद लिया चौंकाने वाला फैसला

भारत के हाथों चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल गंवाने के ठीक एक महीने बाद न्‍यूलीलैंड के हेड कोच गैरी स्‍टीड ने चौंकाने वाला फैसला लिया है.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

न्‍यूजीलैंड हेड कोच गैरी स्‍टीड

Highlights:

गैरी स्‍टीड ने व्‍हाइट बॉल कोच पद छोड़ा.

टेस्‍ट टीम के कोच पद को लेकर जल्‍द ही लेंगे फैसला.

भारत के हाथों चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल गंवाने के ठीक एक महीने बाद न्‍यूलीलैंड के हेड कोच गैरी स्‍टीड ने चौंकाने वाला फैसला लिया है. स्टीड ने व्‍हाइट बॉल टीम का हेड कोच पद छोड़ने का फैसला कर लिया है और उनके पास यह अब यह फैसला लेने के लिए कुछ सप्ताह का समय है कि क्या वह टेस्ट टीम के हेड कोच  के लिए फिर से आवेदन करना चाहते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ सिडनी टेस्‍ट में तूफान मचाने वाले ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज ने 27 की उम्र में छोड़ा क्रिकेट, इस वजह से लिया बड़ा फैसला

स्टीड को पहली बार 2018 में माइक हेसन के इस्तीफे के बाद न्‍यूजीलैंड टीम का हेड कोच नियुक्‍त किया गया था. उसके बाद उन्‍हें  2020 और 2023 में उनका कॉन्‍ट्रेक्‍ट दो बार रिन्‍यू किया गया. स्‍टीड का मौजूदा कॉन्ट्रेक्‍ट जून में समाप्त हो रहा है. स्टीड ने कहा- 

मैं कुछ समय के लिए दौरे से दूर रहने और अपने फ्यूचर के बारे में सोचने के लिए उत्सुक हूं.मेरा ध्यान कम अनुभवी टीम के साथ सीजन को मजबूती से खत्म करने पर है. सितंबर से पिछले छह से सात महीने काफी बिजी रहे हैं,लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि मेरे पास कोचिंग की क्षमता बची हुई है.हालांकि सभी फॉर्मेट में हेड कोच के रूप में नहीं.  

मुझे अगले महीने अपनी पत्नी, परिवार और अन्य लोगों के साथ स्थिति पर अधिक चर्चा करने का मौका मिला. इस विचार-विमर्श के बाद मैं यह बेहतर तरीके से जान पाऊंगा कि मुझे टेस्ट कोचिंग पद के लिए फिर से आवेदन करना चाहिए या नहीं.  

न्‍यूजीलैंड का इंतजार खत्‍म नहीं कर पाए स्‍टीड

स्टीड की कोचिंग में न्यूजीलैंड ने 2021 में पहली वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती थी और  भारत को 3-0 से हराया था.  हालांकि वह टीम के लंबे समय से चले आ रहे व्हाइट-बॉल ट्रॉफी के इंतजार को खत्म करने में असफल रहे. न्‍यूजीलंड की टीम को इंग्लैंड में 2019 वर्ल्‍ड कप फाइनल और संयुक्त अरब अमीरात में 2021 टी20 वर्ल्‍ड कप के फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा.पिछले महीने न्यूजीलैंड की टीम दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने से चूक गई थी. दुबई में फाइनल में भारत ने न्‍यूजीलैंड को हराया था.

 

ये भी पढ़ें:   MI vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 साल बाद मुंबई में इंडियंस को हराया, आखिरी 12 गेंद में पलटा पासा और 12 रन से जीते

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share