आईपीएल 2025 का आगाज हो गया है और इस लीग के चलते पाकिस्तानी ऑलराउंडर की किस्मत खुल गई. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 13 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इस स्क्वॉड में अनकैप्ड निक केली और मोहम्मद अब्बास की जोड़ी को भी शामिल किया. केली को घरेलू क्रिकेट में प्रभावशाली प्रदर्शन का इनाम मिला, जहां उन्होंने सभी फॉर्मेट में इस सीजन में 1300 से अधिक रन बनाए हैं.
ADVERTISEMENT
31 साल के केली डेवॉन कॉनवे और रचिन रवींद्र की अनुपस्थिति में विल यंग के साथ न्यूजीलैंड के लिए ओपनिंग करने के लिए तैयार हैं, जो आईपीएल में खेल रहे हैं. पाकिस्तान से न्यूजीलैंड आए 21 साल के ऑलराउंडर मोहम्मद अब्बास को फोर्ड ट्रॉफी में रन बनाने का इनाम मिला है. न्यूजीलैंड के काफी खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल में बिजी हैं, जिस वजह से पाकिस्तान के खिलाफ 29 मार्च से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए कीवी टीम में कुछ नए चेहरों को शामिल किया गया.
केन विलियमसन भी बाहर
दिसंबर 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करने वाले लेग स्पिनर आदी अशोक को भी टीम में शामिल किया गया है. इस महीने की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने वाली टीम के केवल आठ खिलाड़ी ही पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा हैं. इस समय आईपीएल खेल रहे ग्रुप के अलावा केन विलियमसन को भी स्क्वॉड में नहीं चुना गया है, क्योंकि उन्होंने खुद को सीरीज के लिए अनुपलब्ध बताया था.
टॉम लाथम को कप्तानी
तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट की बात करें तो मैट हेनरी को टीम से बाहर रखा गया है, क्योंकि वह अपने दाएं कंधे और बाएं घुटने की समस्या से उबर रहे हैं. काइल जैमीसन के वर्कलोड को मैनेज करते हुए उन्हें स्क्वॉड से बाहर रखा गया है.नियमित कप्तान मिचेल सेंटनर की गैरमौजूदगी में टॉम लाथम टीम की कप्तानी करेंगे.
मुख्य चयनकर्ता सैम वेल्स ने कहा-
नियमित वनडे खिलाड़ियों के एक ग्रुप के अनुपलब्ध होने के कारण हमारे पास काफी क्षमता वाले खिलाड़ियों हैं, जो अब इंटरनेशनल स्तर पर मौके के लिए तैयार हैं. अगले आईसीसी वनडे इवेंट में अभी भी ढाई साल बाकी हैं. यह सीरीज इन खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट में लाने या फिर से लाने का एक सही मौका है.
पहला वनडे 29 मार्च को नेपियर में खेला जाएगा, उसके बाद दोनों टीमें हैमिल्टन में दूसरा मैच खेलेंगी. माउंट माउंगानुई 5 अप्रैल को आखिरी वनडे की मेजबानी करेगा. न्यूजीलैंड ने पहले ही टी20 मैचों में पाकिस्तान को हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है.
टीम: टॉम लाथम (कप्तान), मोहम्मद अब्बास, आदी अशोक, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, मिच हे, निक केली, डेरिल मिचेल, विल ओ'रुरके, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, विल यंग.
ADVERTISEMENT