न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में जिम्बाब्वे को पारी और 359 रन से हरा दिया बुलावायो में खेले गए मुकाबले में कीवी टीम ने तीन विकेट पर 601 रन बनाकर पारी घोषित की. फिर मेजबान की दूसरी पारी 117 रन पर समेट दी. पहली पारी में जिम्बाब्वे में 125 रन बनाए थे. इस तरह ढाई दिन के अंदर कीवी टीम जीत गई. न्यूजीलैंड ने इसके जरिए टेस्ट क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. साथ ही पारी और रनों के लिहाज से यह तीसरी सबसे बड़ी जीत रही.
ADVERTISEMENT
क्या होता है IPL ट्रेड? कैसे किया जाता है खिलाड़ियों का ट्रांसफर, यहां जानें सबकुछ
जिम्बाब्वे की दूसरी पारी में जकारी फॉक्स ने 37 रन देकर पांच विकेट लिए. यह डेब्यू टेस्ट में किसी भी कीवी बॉलर की तरफ से सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा. फॉक्स के अलावा मैट हेनरी और जैकब डफी ने दो-दो विकेट लिए. इससे जिम्बाब्वे दूसरी पारी में 28.1 ओवर में 117 रन पर ढेर हो गया. उसकी तरफ से निक वेल्च ने सबसे ज्यादा 47 रन की पारी खेली. उनके अलावा कप्तान क्रेग इर्विन ही ऐसे रहे जो दहाई का आंकड़ा पार कर सके. नतीजतन जिम्बाब्वे को अपने चौथे सबसे छोटे स्कोर पर ढेर होना पड़ा. साथ ही टेस्ट में सबसे बड़ी हार मिली.
जिम्बाब्वे की लगातार छठी टेस्ट हार
न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में अपनी पहली पारी को दूसरे दिन के स्कोर के साथ ही घोषित कर दिया. उसकी तरफ से डेवॉन कॉनवे (153), हेनरी निकल्स (150) और रचिन रवींद्र (165) ने शतक लगाए और तीनों ने ही 150 का आंकड़ा छुआ. ताजा नतीजे के साथ जिम्बाब्वे को लगातार छठी टेस्ट हार झेलनी पड़ी है. साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज में वह एक भी बार 170 के पार नहीं जा सका है. वहीं न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे दौरे का अंत टी20 ट्राई सीरीज में कामयाबी के बाद टेस्ट सीरीज जीतकर किया. उसने 2-0 से टेस्ट सीरीज अपने नाम की.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत
मैच का नतीजा | विजेता टीम | हारी टीम | वेन्यू | साल |
पारी और 360 रन | इंग्लैंड | ऑस्ट्रेलिया | ओवल | 1938 |
पारी और 359 रन | ऑस्ट्रेलिया | साउथ अफ्रीका | जोहानिसबर्ग | 2002 |
पारी और 579 रन | न्यूजीलैंड | जिम्बाब्वे | बुलावायो | 2025 |
पारी और 336 रन | वेस्ट इंडीज | भारत | कोलकाता | 1958-59 |
जिम्बाब्वे ने साल 2025 में आठ टेस्ट खेले और इनमें से बांग्लादेश के खिलाफ एक जीता. घर पर खेले गए सभी मैचों में उसे हार मिली.
ऑस्ट्रेलिया ने T20 World Cup से 6 महीने पहले फिक्स की अपनी ओपनिंग जोड़ी, इन सितारों पर होगी जिम्मेदारी
ADVERTISEMENT