एक क्रिकेटर जिसे 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया. फिर दो टी20 इंटरनेशनल और एक वनडे मुकाबला खेलने का मौका मिला. लेकिन इसके बाद भुला सा दिया गया. चार साल बाद वह खिलाड़ी सेलेक्शन दायरे के आसपास भी नहीं है. मगर एक टी20 लीग में उसने रनों की बारिश और छक्कों की सुनामी लाते हुए अपने टैलेंट का लोहा फिर से मनवाया. साथ ही टीम को विजेता भी बनाया. बात हो रही है बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश राणा की. उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी के दम पर वेस्ट दिल्ली लॉयंस ने 31 अगस्त को दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2025 का खिताब जीत लिया. टीम ने पहली बार यह टूर्नामेंट जीता है. वेस्ट दिल्ली ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स को मात दी.
ADVERTISEMENT
'T20 स्पेशलिस्ट का टैग पसंद नहीं मैं तो...', रिंकू सिंह ने एशिया कप 2025 से पहले कही मन की बात
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सेंट्रल दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 173 का स्कोर बनाया. उसकी तरफ से युगल सैनी और प्रांशु विजयरन ने अर्धशतक लगाए. नीतीश राणा ने बॉलिंग में भी जादू बिखेरा और चार ओवर में महज 16 रन खर्च करते हुए एक विकेट लिया. इसके बाद जब बैटिंग की बारी आई तो टीम 48 पर तीन विकेट गंवाकर जूझ रही थी. तब उन्होंने ऋतिक शौकीन (42) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 85 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को 12 गेंद पहले जीत दिला दी. नीतीश ने 49 गेंद में चार चौकों व सात छक्कों से 79 रन की नाबाद पारी खेली.
नीतीश राणा का डीपीएल 2025 में धमाल
नीतीश ने डीपीएल 2025 में 11 मैच खेले और 65.50 की औसत व 181.94 की स्ट्राइक रेट से 393 रन बनाए. वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर रहे. नीतीश ने इस सीजन में 27 चौके और 34 छक्के लगाए. वह सिक्स उड़ाने में सबसे आगे रहे. उन्होंने एलिमिनेटर में 55 गेंद में आठ चौकों व 15 छक्कों से 134 रन की नाबाद पारी खेली थी. इससे उनकी टीम ने 202 का लक्ष्य हासिल किया और फाइनल की उम्मीदें बचाए रखी थी.
31 साल के नीतीश आईपीएल में अभी राजस्थान रॉयल्स के साथ हैं. वे इस लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रह चुके हैं. उन्होंने 2021 में श्रीलंका दौरे पर दो टी20 खेले थे जिनमें 15 रन बनाए थे वहीं इकलौते वनडे में सात रन आए थे.
ADVERTISEMENT