विराट कोहली और बाबर आजम के बीच लंबे समय से तुलना हो रही है. दोनों खिलाड़ियों की अक्सर क्रिकेट की दुनिया में तुलना की जाती है. विराट ने तीनों फॉर्मेट में शानदार सफलता के साथ अपनी बादशाहत कायम की. उन्होंने हाल में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता. कोहली के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब को छोड़कर आईसीसी की सभी ट्रॉफियां हैं.
ADVERTISEMENT
वनडे में वो सबसे सफल रहे. इस फॉर्मेट में उनके नाम 13906 रन है. पाकिस्तानी महिला टीम की पूर्व कप्तान सिदरा नवाज ने अपने देश के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को तरजीह दी. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्होंने दोनों पसंद हैं, मगर व्यक्तिगत तौर पर वो कोहली को पसंद करती हैं. नवाज ने कहा-
मुझे दोनों पसंद है, मगर व्यक्तिगत तौर पर मैं विराट कोहली को चुनती हूं.
महिला क्रिकेट पर भी नवाज ने बात की. छह अक्टूकर को महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीम टकरएगी. भारत के लिए ये करो या मरो वाला मुकाबला है. भारत को अपने ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद अब उस पर एलिमिनेशन का खतरा मंडरा रहा है. सिदरा नवाज का मानना है कि इस बार पाकिस्तान के पास अच्छा मौका है. उन्होंने कहा-
अगर हम पिछले मुकाबलों पर नजर डालें तो ज्यादातर मौकों पर भारत ने जीत हासिल की, लेकिन इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने श्रीलंका पर बड़ी जीत के साथ शानदार शुरुआत की और भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल करने में विफल रहा और जल्दी ढेर हो गया. पाकिस्तान के पास बेहतर अप्रोच हो सकती है और उम्मीद है कि वो भारत पर दबाव बनाएगा.
हरमनप्रीत कौर की टीम इंडिया को अगर इस टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को बचाए रखना है तो टीम को हर हाल में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी. अगर भारतीय टीम मैच गंवा देती है तो वो टूर्नामेंट से भी लगभग बाहर हो जाएगी.