रोहित शर्मा या फिर विराट कोहली नहीं, सूर्यकुमार यादव ने इस दिग्गज क्रिकेटर को चुना अपना टेनिस डबल पार्टनर

सूर्यकुमार यादव हाल ही में विंबलडन देखने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एमएस धोनी को अपना फेवरेट टेनिस डबल्स पार्टनर चुना और उनकी तारीफ की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

अपनी पत्नी संग सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

सूर्यकुमार यादव पत्नी संग विंबलडन देखने पहुंचेइस दौरान उन्होंने धोनी को अपना फेवरेट टेनिस डबल्स पार्टनर चुना

टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को हाल ही में लंदन में विंबलडन देखते हुए देखा गया. इस दौरान वो अपनी पत्नी संग दिखे. सूर्य सूट-बूट में नजर आए. इस बीच उनसे ये पूछा गया कि अगर उन्हें अपना टेनिस डबल पार्टनर चुनने का मौका मिला तो वो किस क्रिकेटर को अपना पार्टनर चुनेंगे. इसपर सूर्य ने विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम नहीं लिया. सूर्य ने यहां एमएस धोनी को चुना. सूर्य ने कहा कि धोनी उनके ड्रीम टेनिस डबल्स पार्टनर हैं. वहीं सूर्य ने उनकी स्पीड, एड्यूरेंस और मानसिक दृढ़ता की भी तारीफ की.

लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड ने क्यों छोड़ दिया बैजबॉल? टीम के उप- कप्तान ने बता दी सच्चाई

विंबलडन देखने पहुंचे सूर्य

सूर्यकुमार यादव ने पहली बार अपनी पत्नी संग विंबलडन देखा. बता दें कि शुक्रवार को लंदन टूर्नामेंट में दो सेमीफाइनल खेले जाएंगे. इसमें पहला स्पेन के कार्लोस अल्कराज और अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल सर्बिया के नोवाक जोकोविच और इटली के यानिक सिनर के बीच होगा. 

धोनी को चुना अपना टेनिस पार्टनर

सूर्य ने जियो हॉटस्टार पर कहा कि, मैं टेनिस को टीवी पर देखता हूं. मैंने सेंटर कोर्ट का वातावरण देखा है. ऐसे में मुझे यहां आकर ये सब देखना था. इस दौरान जब उनसे उनके फेवरेट टेनिस डबल्स पार्टनर को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, बिल्कुल मैं धोनी को चुनूंगा. उनके पास स्पीड है और वो मानसिक तौर पर काफी मजबूत हैं. जब भी वो क्रिकेट नहीं खेलते हैं तो वो टेनिस खेलते हैं. 

बता दें कि विंबलडन ने भी सूर्यकुमार यादव और देविशा की फोटो शेयर की थी. सूर्य ने विंबलडन के अपने अनुभव को लेकर कहा कि, ये मेरा पहली बार है. मैं यहां सकुछ सही चाहता हूं. मेरी पत्नी इसमें मेरी मदद कर रही है. वो पिछले तीन- चार दिनों से मेरे साथ है और कपड़े चुनने में उसने मेरी मदद की है. यहां काफी लोग आए हैं और सब अलग तरह का अनुभव लेने आए हैं.

सूर्य ने यहां अपना फेवरेट खिलाड़ी भी चुना जिसमें उन्होंने कहा कि, मैं पीट सम्प्रास और रोजर फेडरर को पसंद करता हूं. दोनों जब खेलते थे तो फैंस खूब शोर मचाते थे. लेकिन मेरे ऑल टाइम फेवरेट नोवाक जोकोविच हैं. लेकिन करंट में कार्लोस अल्कराज.

IND vs ENG: 'यह बहुत गंभीर...', बेन स्‍टोक्‍स की चोट पर इंग्‍लैंड के उपकप्‍तान ओली पोप ने दी लेटेस्‍ट अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share