टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर फिलहाल ब्रेक पर हैं. एशिया कप से ठीक पहले सभी भारतीय खिलाड़ी खुद को तैयार करने पर फोकस कर रहे हैं. इस बीच गौतम गंभीर को दिल्ली प्रीमियर लीग में देखा गया. गंभीर से इस दौरान कई सवाल पूछे गए और उन्होंने बिना किसी देरी के सभी सवालों के जवाब दिए.
ADVERTISEMENT
Asia Cup 2025 Tickets: कैसे खरीद सकते हैं एशिया कप मैच के टिकट्स? दाम से लेकर ऑनलाइन बुकिंग तक, यहां जानें सभी डिटेल्स
विराट- गिल का लिया नाम
गौतम गंभीर से पहला सवाल ये पूछा गया कि उनके हिसाब से टीम इंडिया का देसी बॉय कौन है? इसपर गंभीर ने बिना समय जाया किए कहा कि विराट कोहली देसी बॉय हैं. बता दें कि विराट कोहली टेस्ट और टी20 से रिटायर हो चुके हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान बैटर को एक्शन में देखा जा सकता है. कोहली ने साल की शुरुआत में ही टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. इससे पहले उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने के बाद इस फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया था. विराट कोहली को हाल ही में लंदन में अक्टूबर में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज की तैयारी करते हुए देखा गया. ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी.
गंभीर ने बुमराह को दिया 'स्पीड' टैगलाइन
गौतम गंभीर से इसके बाद पूछा गया कि वो किस खिलाड़ी के लिए स्पीड का इस्तेमाल करना चाहेंगे, तो उन्होंने जसप्रीत बुमराह का नाम लिया. वहीं गोल्डन आर्म को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व साथी नीतीश राणा का नाम लिया. इसके बाद गंभीर से जब भारत के सबसे स्टाइलिश क्रिकेटर को लेकर पूछा गया तो उन्होंने शुभमन गिल का नाम लिया. गिल को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का कप्तान बनाया गया था और गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया था.
गौतम गंभीर से अंत में कुछ और भी सवाल पूछे गए. इस दौरान उन्होंने राहुल द्रविड़ को मिस्टर कंसिस्टेंट और पूर्व साथी वीवीएस लक्ष्मण को रन मशीन बताया. जबकि जहीर खान को उन्होंने डेथ ओवर स्पेशलिस्ट बताया. गंभीर ने टीम इंडिया के ऋषभ पंत को सबसे फनी बताया.
बता दें कि गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया को हर हाल में एशिया कप का खिताब जीतना होगा. इंग्लैंड सीरीज ड्रॉ होने के बाद गंभीर को थोड़ी राहत मिली है. टीम इंडिया का एशिया कप में सबसे बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को होगा जो भारत और पाकिस्तान के बीच होगा.
यूएई के खिलाड़ी ने रोहित शर्मा का बड़ा T20I रिकॉर्ड किया चकनाचूर, एशिया कप 2025 से पहले मचा दिया तहलका
ADVERTISEMENT