NZ vs WI : ग्रीव्स ने दोहरा जड़कर रचा इतिहास, 531 रनों के लक्ष्य में टाली वेस्टइंडीज की हार, कीवी टीम के साथ पहली बार हुआ ऐसा

NZ vs WI: जस्टिन ग्रीव्स 202* और शे हॉप 140 की बदौलत वेस्टइंडीज ने 531 लक्ष्य का पीछा करते हुए 457/6 बनाए और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट ड्रॉ कराया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Justin Greaves of the West Indies

दोहरा शतक जड़ने के बाद जस्टिन ग्रीव्स

Story Highlights:

NZ vs WI : जस्टिन ग्रीव्स ने चौथी पारी में नाबाद 202 रन जड़कर इतिहास रचा

NZ vs WI : शे हॉप ने खेली शानदार 140 रनों की पारी

NZ vs WI : न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को घरेलू मैदान पर 531 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. इसके जवाब में न्यूजीलैंड के दो प्रमुख तेज गेंदबाज मैट हेनरी और नाथन स्मिथ दूसरी पारी में ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर सके, लेकिन वेस्टइंडीज ने हार नहीं मानी. उनके लिए पहले शे हॉप ने 140 रन की शानदार पारी खेली, और फिर नंबर छह पर जस्टिन ग्रीव्स ने 388 गेंदों पर दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया. उनकी इस पारी ने न सिर्फ मैच बचाया बल्कि न्यूजीलैंड को WTC 2025–27 साइकिल के पहले टेस्ट में जीत से दूर कर दिया.

न्यूजीलैंड के दो तेज गेंदबाज चोटिल

चौथे दिन नाथन स्मिथ पहली पारी में चोटिल होने के कारण गेंदबाजी के लिए नहीं आए. मैट हेनरी भी 11 ओवर के स्पेल में एक विकेट लेने के बाद हैमस्ट्रिंग इंजरी से बाहर हो गए. दो मुख्य गेंदबाजों की कमी की वजह से न्यूजीलैंड पर दबाव बढ़ा. 72 पर चार विकेट खोने के बाद वेस्टइंडीज ने दमदार वापसी की और दिन का खेल खत्म होने तक 212/4 बनाए. शे हॉप 116 और जस्टिन ग्रीव्स 55 रन पर नाबाद थे.

शे हॉप ने भी संभाला मोर्चा

आखिरी दिन हॉप और ग्रीव्स ने पारी को आगे बढ़ाया. 93वें ओवर में जैक डफी ने हॉप को आउट किया. हॉप 234 गेंदों में 140 रन बनाकर लौटे. चौथे विकेट के लिए 196 रनों की साझेदारी का अंत हुआ. इसके बाद ग्रीव्स को केमार रोच का साथ मिला. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 180 रनों की अटूट साझेदारी की और वेस्टइंडीज ने 163.3 ओवर में 6 विकेट पर 457 रन बनाकर मैच ड्रॉ करा दिया.

जस्टिन ग्रीव्स ने सुनील गावस्कर के क्लब में बनाई जगह

वहीं ग्रीव्स ने 388 गेंद में 19 चौके से दोहरा शतक जमाया तो वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथी पारी में दोहरा जड़ने वाले दुनिया के सातवें बैटर बने. इसके अलावा जॉर्ज हेडली (223, वेस्टइंडीज), नाथन एस्ले (222, न्यूजीलैंड), सुनील गावस्कर (221, भारत), विलियम एडरिच (219, इंग्लैंड), गॉर्डन गरिनिज (214*, वेस्टइंडीज), कायल मेयर्स (210*, वेस्टइंडीज) के बाद इस लिस्ट में ग्रीव्स (202*, वेस्टइंडीज) का नाम भी जुड़ गया है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार ऐसा

इसके अलावा वेस्टइंडीज ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरी पारी का दूसरा सबसे बड़ा जबकि अपना सबसे विशाल टोटल बनाया. इससे पहले इंग्लैंड ने 1939 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में पांच विकेट पर 654 रन का टोटल बनाया था. इसके बाद लिस्ट में वेस्टइंडीज का नाम जुड़ गया, जिसने छह विकेट पर 457 रन का विशाल टोटल चौथी पारी में बनाया. जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कोई टीम ऐसा कर सकी.

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर : टीम इंडिया को मिली खुशखबरी, शुभमन गिल खेलने के लिए फिट, जानें कब होगी

'वो अश्विन का आधा भी नहीं है', मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया के किस खलाड़ी को लताड़ा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share