NZ vs WI : शे हॉप ने चोटिल न्यूजीलैंड को शतक से दिया 'घाव', जीत से फिर भी 319 रन दूर वेस्टइंडीज

NZ vs WI : पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के तीन खिलाड़ियों के चोटिल होने के बीच शे हॉप ने शानदार शतक लगाया और 531 रनों के चेज को जिंदा रखा है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Shai Hope of the West Indies

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शॉट खेलते शे हॉप

Story Highlights:

NZ vs WI : न्यूजीलैंड के तीन खिलाड़ी पहले टेस्ट में इंजर्ड

NZ vs WI : शे हॉप ने 116 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली

NZ vs WI : वेस्टइंडीज की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है. पहले टेस्ट मैच के दौरान तीन खिलाड़ियों के इंजर्ड होने से चोटिल न्यूजीलैंड के खिलाफ शे हॉप का बल्ला जमकर गरजा. न्यूजीलैंड के तीन खिलाड़ी मैट हेनरी, नाथन स्मिथ और टॉम ब्लंडेल पहले टेस्ट के दौरान चोटिल होकर मैदान से बाहर रहे, तो हॉप ने शतक जड़कर कीवी टीम को बड़ा झटका दिया. इसके बावजूद वेस्टइंडीज की टीम 531 रनों के लक्ष्य के चेज में अभी 319 रन पीछे है और उसके चार विकेट ही बाकी हैं.

न्यूजीलैंड का विकेटकीपर बैटर भी इंजर्ड

मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने 417 रन पर चार विकेट से आगे खेलते हुए आठ विकेट पर 466 रन बनाए और दो बल्लेबाजों के इंजर्ड होने के चलते दूसरी पारी घोषित कर दी. जिससे वेस्टइंडीज को 531 रनों का विशाल लक्ष्य मिला. न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में टॉम लाथम ने 145 रन और रचिन रवींद्र ने 176 रन की शानदार पारी खेली. जबकि टॉम ब्लंडेल हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से दूसरी पारी में बैटिंग करने नहीं आए और नाथन स्मिथ भी पहली पारी में साइड स्ट्रेन के चलते दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध नहीं थे.

न्यूजीलैंड के दो तेज गेंदबाज मैदान से बाहर

तेज गेंदबाज नाथन स्मिथ के बिना न्यूजीलैंड दूसरी पारी में उतरा, और बाद में मैट हेनरी भी इंजर्ड हो गए. वेस्टइंडीज के एक समय 72 रन पर चार विकेट गिर चुके थे और हेनरी ने भी कप्तान रोस्टन चेस को आउट कर दिया था. लेकिन अपने स्पेल के 11 ओवर फेंकने के बाद हेनरी पिंडली (काफ) में चोट के चलते मैदान से बाहर हो गए. इस तरह स्मिथ और हेनरी दो तेज गेंदबाज बाहर रहे, तो न्यूजीलैंड को मजबूरन पार्ट-टाइम स्पिनर रचिन रवींद्र (9 ओवर) और ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल (22 ओवर) से काफी ओवर करवाने पड़े. इसका ही फायदा शे हॉप और जस्टिन ग्रीव्स ने उठाया.

वेस्टइंडीज के लिए शे हॉप के साथ कौन टिका?

72 रन पर चार विकेट खोने के बाद वेस्टइंडीज की ओर से हॉप ने 139 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के के साथ शतक पूरा किया. चौथे दिन के अंत तक वह नाबाद रहे. हॉप ने 183 गेंदों में 15 चौके और एक छक्के की मदद से 116 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके साथ जस्टिन ग्रीव्स ने भी धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए 143 गेंदों में छह चौकों की मदद से 55 रन बनाकर नाबाद लौटे. वेस्टइंडीज ने चार विकेट पर 212 रन बना लिए थे और उसे जीत के लिए अंतिम दिन चार विकेट रहते 319 रन और बनाने होंगे. वहीं न्यूजीलैंड के दो तेज गेंदबाज बाहर होने के चलते अंतिम चार विकेट निकालने की जिम्मेदारी अपने-अपने करियर का दूसरा टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज जैकब डफी और ज़ैक फाउल्क्स पर होगी.

ये  भी पढ़ें :- 

भारतीय खिलाड़ियों को उठाना पड़ा सामान, रायपुर एयरपोर्ट की लापरवाही से मचा हंगामा

न्यूजीलैंड पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, तीन खिलाड़ी चोटिल होने से संकट में टीम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share