बुधवार को पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने शानदार गेंदबाजी से न्यूजीलैंड को सात रन से हरा दिया. मिचेल सैंटनर ने अकेले दम पर 28 गेंद में 55 रन ठोके, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ दो दिन पहले न्यूजीलैंड आई थी. ईडन पार्क की ड्रॉप इन पिच पर सीम और स्पिन दोनों मिल रहे थे. फिर भी टीम 20 ओवर में 164/6 तक पहुंच गई.
ADVERTISEMENT
महिला क्रिकेट के मुश्किल दिनों की कहानी, मंदिरा बेदी ने जब दी थी अपनी सैलरी
सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी
सैंटनर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पावरप्ले में न्यूजीलैंड ने दो झटके दिए. ब्रैंडन किंग और एलिक अथानाजे आउट हो गए. छह ओवर बाद वेस्टइंडीज 32/2 पर थी. फिर कप्तान शे होप ने धीरे-धीरे शुरुआत की. फिर सीधे अटैक करना शुरू कर दिया. वेस्ट इंडीज की टीम 10 ओवर में टीम 66/3 पर थी. अगले तीन ओवर में 34 रन बने और होप ने 38 गेंद में अर्धशतक ठोका. लेकिन अगली ही गेंद पर जैक फाउल्क्स की गेंद लेग स्टंप पर लगी और होप आउट हो गए. रोवमैन पॉवेल ने 23 गेंद में 33 रन बनाए, दो छक्के मारे. लेकिन स्कोर अभी भी कम लग रहा था.
न्यूजीलैंड नहीं कर पाई चेज
न्यूजीलैंड की शुरुआत टिम रॉबिन्सन और डेवॉन कॉन्वे ने की. टिम सीफर्ट अंगुीली टूटने से बाहर थे. मैथ्यू फोर्ड ने पावरप्ले में तीन ओवर में सिर्फ नौ रन दिए और एक विकेट लिया. लेकिन 13वें ओवर में जेडन सील्स ने तीन गेंद के अंदर डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल को आउट किया. ऐसे में चार ओवर में इस गेंदबाज ने 3/32 का आंकड़ा हासिल किया.
आखिरी ओवर में चाहिए थे 20 रन
सैंटनर ने आखिर में तूफान मचाया, लेकिन आखिरी ओवर में 20 रन चाहिए थे. और न्यूजीलैंड की टीम ऐसा नहीं कर पाई, जिसका नतीजा ये रहा कि टीम 7 रन से अंत में मुकाबला हार गई.
ऋषभ पंत टेस्ट टीम इंडिया में वापसी को तैयार, जानिए कब खेलेंगे अगला मैच ?
ADVERTISEMENT










