बड़ी खबर : ऋषभ पंत टेस्ट टीम इंडिया में वापसी को तैयार, जानिए कब और किसके खिलाफ खेलेंगे सीरीज ?

बड़ी खबर : ऋषभ पंत टेस्ट टीम इंडिया में वापसी को तैयार, जानिए कब और किसके खिलाफ खेलेंगे सीरीज ?
ऋषभ पंत

Story Highlights:

Rishabh Pant : ऋषभ पंत की वापसी पर बड़ी अपडेट

Rishabh Pant : तीन महीने बाद टेस्ट टीम इंडिया से खेलेंगे मैच

Rishabh Pant : इंग्लैंड दौरे पर इंजर्ड होने वाले ऋषभ पंत अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. इंडिया ए के लिए कप्तानी करते हुए साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ फर्स्ट क्लास मैच जीतकर पंत ने फिटनेस साबित कर दी है. अब वो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आगामी टेस्ट सीरीज खेलने को तैयार है. इसकी जानकारी सामने आ गई है, पंत 11 नवंबर को टेस्ट टीम इंडिया के लिए मैच खेलते नजर आएंगे.

ऋषभ पंत के आने से कौन होगा बाहर ?

जुलाई माह में लगने वाली चोट के चलते पंत एशिया कप 2025 और उसके बाद घर में वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर रहे. उनकी जगह एन जगदीशन को टेस्ट टीम इंडिया में शामिल किया गया था. लेकिन जगदीशन को ध्रुव जुरेल के चलते डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. अब पंत की वापसी से जगदीशन को टेस्ट टीम इंडिया से रिलीज कर दिया जाएगा.

ऋषभ पंत की मैदान में कब होगी वापसी ?

ऋषभ पंत अब तीन माह के बाद टेस्ट टीम इंडिया से मैच खेलते नजर आएंगे. साउथ अफ्रीका के भारत दौरे का दो टेस्ट मैचों की सीरीज से आगाज होगा. पहला टेस्ट मैच 14-18 नवंबर तक कोलकाता के ईडन गार्डेन्स मैदान में खेल जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 22-26 नवंबर के बीच गुवाहाटी के मैदान में खेला जाएगा. पंत भारत के लिए 47 टेस्ट मैचों में 44 की औसत से 3427 रन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें :-